सुरजपुर

जब मैं जेल में था तो तुमने…, सुनकर पत्नी को आया गुस्सा, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम

चोरी के मामले में जेल से छूटकर आया था पति, वारदात के समय शराब के नशे में थे दोनों, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

2 min read
Murder accused

रामानुजनगर. शराब के नशे में पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम केशवपुर से धर दबोचा। घटना के वक्त दोनों नशे में धुत थे।

दरअसल घटना दिवस को मृतक ने पत्नी से कहा कि जब मैं जेल में था तो तुमने बच्चों की देखभाल अच्छे से नहीं की। इससे पत्नी आवेश में आ गई और दोनों के बीच विवाद होने लगा, इसी दौरान आरोपी ने धनुष, फावड़े के बट तथा लात-मुक्के से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें

पेड़ से टकराकर पलट गया ट्रैक्टर, दबकर 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 5 घायल


गौरतलब है कि रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम केशवपुर निवासी जगदीश राम पंडो 1 मई की रात अपनी पत्नी संगीता की हत्या कर फरार हो गया था। इस मामले में रामानुजनगर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में ही छिपे आरोपी जगदीश राम को धर दबोचा।

पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल लिया, इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना दिवस को आरोपी व उसकी पत्नी संगीता गांव से ही शराब का सेवन कर रात में घर लौटे थे। बातचीत के दौरान आरोपी जगदीश राम ने पत्नी संगीता से कहा कि जब मैं जेल में था तो तुमने बच्चों की देखभाल अच्छे से नहीं की थी।

इससे वह गुस्से में आ गई और दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी दौरान आरोपी ने घर में रखे धनुष, फावड़ा के बट व लात-मुक्के से मृतिका की बेदम पिटाई कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने साक्ष्य छिपाने के दृष्टिकोण से घर व कपड़े में लगे खून को पानी से धो डाला, फिर वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। कार्रवाई में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह, एसआई निर्मल वर्मा, एएसआई विराट विशी, प्रधान आरक्षक गुड्डू कुशवाहा, आरक्षक देवदत्त दुबे, गणेश सिंह, अकरम मोहम्मद व संतोष ठाकुर शामिल रहे।

ये भी पढ़ें

Breaking : सहकारी बैंक के अध्यक्ष की गई कुर्सी, इस मनमानी का भुगतना पड़ा खामियाजा, ये बने अध्यक्ष

Published on:
04 May 2018 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर