
Tractor accident
अंबिकापुर/लखनपुर. शादी समारोह से लौटने के दौरान गुरुवार की सुबह 2 महिलाओं समेत 8 लोगों को ट्रैक्टर में लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। ट्रैक्टर मौके से 200 मीटर दूर ही पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार 3 नाबालिग सहित 6 लोग घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां से एक महिला की नाजुक हालत उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर में बालू लोड था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों का पंचनामा पश्चात पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ट्रैक्टर चालक की खोजबीन में जुट गई है।
ग्राम जयपुर , झाबर से शादी समारोह में शामिल होने महिलाएं, पुरुष व बच्चे लखनपुर विकासखंड के ग्राम कटिंदा गए थे। वहां से गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे। बस नहीं मिलने के कारण वहां से गुजर रहे बालू लोड ट्रैक्टर क्रमांक सीजी १५ सीजेड-१०४० को उन्होंने रुकवाया और ट्रॉली में सवार हो गए।
ट्रैक्टर ग्राम कटिंदा से निकलकर करीब 200 मीटर दूर ही पहुंची थी कि ड्राइवर की लापरवाही से अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। हादसे में उसमें सवार जयपुर, झाबर निवासी केंदी बाई पति सियंबर 65 वर्ष तथा ग्राम कटिंदा निवासी फूलको बाई पति शिवनारायण की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि ट्रैक्टर में सवार 6 लोग श्याम कुंवर पति सोहन प्रसाद 50 वर्ष, रामबाई पति रघुनाथ 40 वर्ष, परमाधे पति स्व. धन्नू 70 वर्ष, पूजा सिंह पिता महेश 15 वर्ष, रीता सिंह पिता रघुनाथ 16 वर्ष व विष्णु कुमार पिता राज सिंह 8 वर्ष को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने लखनपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पंचनामा पश्चात दोनों महिलाओं के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों में से श्याम कुंवर की हालत गंभीर देख उसे स्थानीय अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
ट्रैक्टर चालक फरार
ट्रैक्टर पलटते देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। इधर हादसे में मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैकटर ग्राम पंडरीपानी के सोहन लकड़ा का बताया जा रहा है।
Published on:
03 May 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
