Liquor smuggling: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से दबोचा, दूसरे मामले में रामानुजनगर पुलिस ने 3100 नग नशीली टैबलेट के साथ एक युवक व एक नाबालिग को भी दबोचा
सूरजपुर/रामानुजनगर. Liquor smuggling: सूरजपुर जिले की रामानुजनगर पुलिस ने गुरुवार की रात एक पिकअप में भरी 706 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 4 लाख 28 हजार 980 रुपए है। वहीं दूसरे मामले में 3100 नग अवैध नशीले टैबलेट के साथ एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को दबोचा। जब्त टैबलेट की कीमत 40 हजार 300 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों ही मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को जेल व बाल संपे्रक्षण गृह भेज दिया है।
सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग के निर्देशन तथा सूरजपुर एसपी आई कल्याण एलिसेला के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस के द्वारा अंतरराज्जीय सीमा सहित जिले के सभी बार्डर में 24 घंटे लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार की रात थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मंहगई में 1 पिकअप वाहन में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शराब सहित पिकअप को जब्त कर तस्कर ग्राम मंहगई निवासी विकास जायसवाल पिता राजेंद्र प्रसाद 33 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 67 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब - 67 पेटी, 2 पेटी ऑफिसर च्वाइस शराब, 3 पेटी मैकडावेल नंबर-1, 5 पेटी केन बीयर माउस समेत कुल 77 पेटी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 4 लाख 28 हजार 980 रुपए है।
40 हजार के नशीले टेबलेट जब्त
दूसरे मामले में पुलिस ने गुरुवार को बाइक सवार एक नाबालिग व एक युवक को 40 हजार 300 रुपए के अवैध नशीले टैबलेट के साथ पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार 2 युवक बैग में नशीले टैबलेट भरकर सूरजपुर से रामानुजनगर की ओर जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम पस्ता के पास घेराबंदी कर दोनों को रुकवाया। जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो स्पास्मो टेबलेट 3040 नग तथा अल्प्राजोलम टेबलेट 60 नग मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त अवैध टैबलेट की कीमत 40 हजार 300 रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवनेश्वरपुर निवासी जागेश्वर साहू उर्फ पप्पू पिता फूलचंद साहू 22 वर्ष तथा एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
दोनों ही मामले में पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रेमनगर एम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई मनोज सिंह, माधव सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, गणेश सिंह, अमलेश्वर सिंह, रूपदेव, धनंजय सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, दीपक यादव व रामधारी सिंह द्वारा की गई।