21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरजपुर POLICE विभाग में थोक में Transfer, कहां-किसकी हुई पोस्टिंग, देखें List…

एसपी ने 5 टीआई, 8 एसआई, 16 एएसआई के अलावा 17 प्रधान आरक्षक व 128 महिला व पुरुष आरक्षकों की तैयार की ट्रांसफर लिस्ट

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Sep 06, 2016

CG police logo

CG police logo

सूरजपुर.
सूरजपुर एसपी आरपी साय ने विभाग में कसावट लाने के उद्देश्य से 5 निरीक्षक, 8 एसआई व 16 एएसआई का तबादला किया है। इसमें सूरजपुर, बिश्रामपुर व जयनगर के थाना प्रभारी भी प्रभावित हुए हैं। वहीं कई ऐसे एसआई व एएसआई को रक्षित केंद्र भेजा गया है जिनकी कार्यप्रणाली को लेकर संबंधित क्षेत्र में सवाल खड़े हो रहे थे।



वे लंबे समय थाना व चौकी में जमे हुए थे। जारी तबादला सूची के तहत व निरीक्षक मानक राम कश्यप सूरजपुर से झिलमिली, निरीक्षक तेजनाथ सिंह तारा से जयनगर, निरीक्षक अनूप एक्का बिश्रामपुर से सूरजपुर, निरीक्षक बेनार्ड कुजूर रामानुजनगर से रक्षित केंद्र, निरीक्षक व्यासनारायण भारद्वाज बिश्रामपुर से रक्षित केंद्र, एसआई सुनील तिवारी जयनगर से बिश्रामपुर, एसआई रामेंद्र सिंह सूरजपुर से रामानुजनगर,



एसआई नरेंद्र सिंह रक्षित केंद्र से प्रतापपुर, एसआई राममूरत यादव प्रतापपुर से आजाक थाना, एसआई कमलेश्वर साय पैकरा प्रतापपुर से रक्षित केंद्र, एसआई उजिन मिंज ओडग़ी से सूरजपुर, एसआई शिवप्रसाद खाखा झिलमिली से डीसीबी, एसआई कपिलदेव पांडेय रक्षित केंद्र से तारा, एएसआई बृजनाथ सिंह पैंकरा रक्षित केंद्र से बसदेई, एएसआई सरफराज खान बसदेई से जयनगर,


एएसआई राजेश तिवारी जयनगर से करंजी, एएसआई राजेश प्रताप सिंह करंजी से रक्षित केंद्र, एएसआई सुमंत पांडेय सूरजपुर से खडग़वां, एएसआई प्रमोद पांडेय खडग़वां से सूरजपुर, एएसआई बृजेश यादव भटगांव से रक्षित केंद्र, एएसआई हीरालाल साहू भटगांव से रक्षित केंद्र, एएसआई रामचन्द्र साहू से चांदनी, एएसआई बिमलेश सिंह जयनगर से रक्षित केंद्र, एएसआई गंगा प्रसाद जायसवाल झिलमिली से रक्षित केंद्र,



एएसआई ढोलानाथ पैंकरा रमकोला से रक्षित केंद्र, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता प्रेमनगर से भटगांव, एएसआई गुरु प्रसाद यादव रक्षित केंद्र से रामानुजनगर, एएसआई अगस्त सिंह को जजावल कैम्प से रामानुजनगर और एएसआई शोभित राम को रक्षित केंद्र से बसदेई चौकी भेजा गया है।
















ये भी पढ़ें

image