18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ लाख धावक आज दौड़ेंगे एक साथ

शहर के लालभाई कॉन्ट्राक्टर स्टेडियम से रविवार शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ करेंगे, उसी के साथ सूरती...

2 min read
Google source verification
1.5 million runners will run today together

1.5 million runners will run today together

सूरत।शहर के लालभाई कॉन्ट्राक्टर स्टेडियम से रविवार शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ करेंगे, उसी के साथ सूरती समेत लाखों धावक न्यू इंडिया की संकल्पना के साथ दौडऩा शुरू करेंगे। सूरत नागरिक समिति की ओर से रविवार को रन फॉर न्यू इंडिया सूरत नाइट मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

विधायक हर्ष संघवी की अगुवाई में लगातार दूसरे वर्ष नाइट मैराथन का आयोजन किया गया है। रन फॉर न्यू इंडिया नाइट मैराथन दौड़ में 21 किमी की हाफ मैराथन और 42 किमी की फुल मैराथन दौड़ के साथ ही सूरतीयों के लिए 5 किमी और 10 किमी दौड़ भी रखी गई है।

आयोजकों का दावा है कि दौड़ में राष्ट्रीय स्तर के धावक भी हिस्सा ले रहे हैं। करीब 1.50 लाख लोगों ने दौड़ के लिए नाम पंजीकृत करवाया है। शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैराथन को फ्लैग ऑफ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी , सांसद सी.आर.पाटील, दर्शना जरदोश, सभी 12 विधायक, पार्षद समेत शहर भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे। मैराथन दौड़ के रूट को रोशनी से सजाया गया है।
दौड़ में अलग-अलग श्रेणी में विजेता बनने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

दुल्हन की तरह सजाया रूट

आयोजकों ने मैराथन दौड़ के रूट को दुल्हन की तरह सजाया है। लालभाई कॉन्ट्राक्टर स्टेडियम से अठवा गेट और मगदल्ला वाय जंक्शन तक तथा एस.के.नगर चौराहे से वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी तक सडक़ पर रंगबिरंगी रोशनी की गई है। इसके अलावा कई तरह के कटआउट्स और बैनर लगाए गए हैं। मैराथन दौड़ के वक्त दिल्ली का मशहूर मूंगफली बैंड भी मौजूद रहेगा।

दस हजार से अधिक पुलिस जवान और स्वयंसेवक तैनात

मैराथन दौड़ और प्रधानमंत्री की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस और जिला पुलिस के जवानों के अलावा एस.आर.पी. जवान समेत आठ हजार जवान सुरक्षा में तैनात होंगे, जबकि दो हजार से अधिक स्वयंसेवी भी व्यवस्था संभालेंगे।

क्लीन मनी के संदेश के साथ दौड़ेंगे आईटी अफसर

रन फॉर न्यू इंडिया नाइट मैराथन दौड़ में सूरत आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर समेत 100 अधिकारी और कर्मचारी भी हिस्सा ले रहे हैं। चीफ कमिश्नर अजयदास मेहरोत्रा ने बताया कि भारत के विकास में सूरत का विशेष योगदान है और स्वच्छ धन योजना के माध्यम से भारत दुनिया के विकसित देशों की सूची में अग्रणी बनने की क्षमता रखता है, ऐसे में रन फॉर न्यू इंडिया में वह और उनकी टीम के सदस्य सूरतीयों को क्लीन मनी का संदेश देंगे।