21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन कुर्ती बदलने के चक्कर में गंवाए 10 हजार

एटीएम कार्ड की जानकारी ली और अकाउंट से दस हजार रुपए पार कर लिए

2 min read
Google source verification
file photo

ऑनलाइन कुर्ती बदलने के चक्कर में गंवाए 10 हजार

सूरत. सिंगणपोर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाई कुर्ती बदलने के चक्कर में दस हजार रुपए गंवा दिए। उसने कस्टमर केयर में फोन किया था। किसी ने उसके एटीएम कार्ड की जानकारी ले ली और अकाउंट से दस हजार रुपए पार कर लिए।


पुलिस के मुताबिक सिंगणपोर राजलक्ष्मी हाइट्स निवासी नटवर पटेल ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर कुर्ती बुक करवाई थी। डिलीवरी पर पता चला कि कुर्ती की साइज छोटी है। कुर्ती बदलने के लिए उसने ऑनलाइन शॉपिंग साइट के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। सामने वाले व्यक्ति ने खुद की पहचान शॉपिंग साइट के कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव के तौर पर दी और एटीएम कार्ड नंबर तथा अन्य जानकारी मांगी। इसके बाद नटवर के बैंक अकाउंट से दस हजार रुपए पार हो गए। दस हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आने पर वह चौंक गया। उसने चौक बाजार थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस जांच कर रही है।


मासूम को अनाथ आश्रम के दरवाजे पर छोड़ा


सूरत. कतारगाम के अनाथ आश्रम के गेट पर रविवार दोपहर कोई करीब डेढ़ महीने के बच्चे को छोड़कर चला गया। आश्रम की आया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कतारगाम के पोपावाला चिल्ड्रन होम की आया नीता दिनेश डामोर ने करीब ढाई बजे आश्रम के गेट के पास कपड़े में लिपटे बच्चे को देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की, लेकिन बच्चे को छोड़कर जाने वाले का पता नहीं चल पाया।

बाइकर्स महिला का पर्स छीनकर फरार


सूरत. डूमस रोड पर बाइकर्स एक महिला का 89 हजार रुपए के माल से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पार्ले प्वॉइंट की सोमनाथ महादेव सोसायटी निवासी जानकी धर्मेश मिस्त्री रविवार रात साढ़े नौ बजे डूमस रोड के वी.आर. मॉल के पास खड़ी थी, तभी मोटर साइकिल पर तीन जने आए। इनमें से सबसे पीछे बैठे युवक ने जानकी के हाथों से पर्स छीन लिया और तीनों फरार हो गए। जानकी के मुताबिक पर्स में नकद सात हजार रुपए और 82 हजार रुपए के दो मोबाइल फोन थे।