scriptयूपी के लिए 14, बिहार 4 और झारखंड के लिए 2 श्रमिक स्पेशल आज रवाना होगी | 14 for UP, 4 for Bihar and 2 for Jharkhand Shramik Special will leave | Patrika News

यूपी के लिए 14, बिहार 4 और झारखंड के लिए 2 श्रमिक स्पेशल आज रवाना होगी

locationसूरतPublished: May 18, 2020 12:18:02 am

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– लॉक डाउन में पश्चिम रेलवे ने 500 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 7 लाख प्रवासी मजदूरों को गृहनगर पहुंचाया

यूपी के लिए 14, बिहार 4 और झारखंड के लिए 2 श्रमिक स्पेशल आज रवाना होगी

यूपी के लिए 14, बिहार 4 और झारखंड के लिए 2 श्रमिक स्पेशल आज रवाना होगी

सूरत.

सूरत रेलवे स्टेशन से सोमवार को 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों के लिए रवाना की जाएगी। वहीं, रविवार सूरत स्टेशन से 16 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। अब तक पश्चिम रेलवे ने 500 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई है जिसमें 7 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके गृहनगर भेजा है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि सबसे अधिक 349 ट्रेनें उत्तर प्रदेश के लिए चलाई गईं है। जबकि 56 बिहार, 39 उड़ीसा, 26 मध्य प्रदेश और 11 झारखंड के लिए परिचालित हुई है। इसके अलावा छह-छह ट्रेनें छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान और 4 ट्रेनें उत्तराखंड के लिए चलाई है। एक-एक विशेष श्रमिक ट्रेन मणिपुर, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के लिए भी चलाई गई है। 16 मई को पश्चिम रेलवे पर सिर्फ एक दिन में कुल 61 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। इसमें सूरत स्टेशन से 16 श्रमिक स्पेशल अलग-अलग स्टेशनों के लिए रवाना हुई है।
सूत्रों ने बताया कि सूरत रेलवे स्टेशन से सोमवार को उत्तरप्रदेश के लिए 14, बिहार के लिए चार और झारखंड के लिए 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इसमें प्रतापगढ़ के लिए रात एक बजे, दानापुर रात 2.30 बजे, गया सुबह 4 बजे, बेतिया सुबह 5.30 बजे, दरभंगा सुबह 5.30 बजे, बनारस सुबह 7 बजे, जसीडीह सुबह 7 बजे, कोडरमा 8.30 बजे, गोरखपुर सुबह 8.30 बजे, गोरखपुर रात 8.30 बजे, पंडित दिनदयाल उपाध्याय सुबह 10 बजे, प्रतापगढ़ सुबह 11.30 बजे, बांदा दोपहर एक बजे, सुल्तानपुर दोपहर 2.30 बजे, फैजाबाद शाम 4 बजे, प्रतापगढ़ शाम 5.30 बजे, वाराणसी शाम 7 बजे, प्रतापगढ़ रात 8.30 बजे, देवरिया रात 10 बजे और प्रतापगढ़ रात 11.30 बजे रवाना होने की जानकारी मिली है।
दूसरी तरफ रविवार को 16 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों के लिए रवाना हुई है। इसमें प्रतापगढ़ रात एक बजे, दानापुर के लिए रात 2.30 बजे, कटिहार सुबह 4 बजे, सिवान सुबह 4.30 बजे, फैजाबाद (अयोध्या) सुबह 7 बजे, वाराणसी सुबह 11.30 बजे, गोरखपुर दोपहर एक बजे, फैजाबाद दोपहर 2.30 बजे, गाजीपुर शाम 4 बजे, प्रयागराज शाम 5.30 बजे, जौनपुर शाम 7 बजे, रायबरेली रात 8.30 बजे, लालकुआ शाम 4 बजे, प्रतापगढ़ रात 11.30 बजे रवाना की गई है। उल्लेखनीय है कि, ओडिशा में चक्रवात के चलते श्रमिक एक्सप्रेस चलाने की अनुमती नहीं मिली है। रविवार और सोमवार को ओडिशा के लिए सूरत स्टेशन से कोई भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो