1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी की छुट्टियों में चलाई जाएंगी 16 विशेष गाडिय़ां

मुम्बई से राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए होंगी कई ट्रेन

3 min read
Google source verification
surat photo

गर्मी की छुट्टियों में चलाई जाएंगी 16 विशेष गाडिय़ां

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मावकाश में यात्रियों की सुविधा के लिए सोलह विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। यह मुंबई से जयपुर, अजमेर, जम्मू तवी, गोरखपुर, लखनऊ के अलावा अहमदाबाद से पटना, गांधीधाम से अमृतसर और उधना से आगरा कैंट के लिए चलाई जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक 82907 मुम्बई-लखनऊ सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल 11 अप्रेल से 30 मई तक मुम्बई से प्रत्येक गुरुवार शाम 7.35 बजे रवाना होगी और सुबह 8.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 82908 लखनऊ-मुम्बई स्पेशल 12 अप्रेल से 31 मई तक लखनऊ से प्रत्येक शुक्रवार रात 10.35 बजे रवाना होगी और सुबह 11 बजे मुम्बई पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी और सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हरदाराम नगर, बीना, झांसी, ओराइ और कानपुर सेंट्रल ठहरेगी। इस ट्रेन के आगामी फेरे (09013 मुम्बई-लखनऊ सुपरफास्ट) 6 से 27 जून तक भी निर्धारित किए गए हैं।

09025 बान्द्रा-गाजीपुर सिटी स्पेशल 15 अप्रेल से 24 जून तक बान्द्रा से प्रत्येक सोमवार रात 11.25 बजे रवाना होगी और बुधवार को 10.30 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में 09026 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा एक्सप्रेस 17 अप्रेल से 26 जून तक गाजीपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार शाम 7.30 बजे रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 7.50 बजे बान्द्रा पहुंचेगी।


09021 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 15 अप्रेल से 24 जून तक बान्द्रा से प्रत्येक सोमवार को 05.10 बजे रवाना होकर अगली दोपहर 3.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। वापसी में 09022 जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट 17 अप्रेल से २६ जून तक जम्मू तवी से प्रत्येक बुधवार 2.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 10.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, एसी चेयरकार डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, वापी, सूरत, भरुच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडौन सिटी, मथुरा जं., नई दिल्ली, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट तथा पठानकोट कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी।


82909 बांद्रा-गोरखपुर सुविधा विशेष ट्रेन 13 अप्रेल से 25 मई तक प्रत्येक शनिवार बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और अगली शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 82910 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुविधा 14 अप्रेल से २६ मई तक प्रत्येक रविवार गोरखपुर से रात 9.20 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 9.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी। 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन एक से 29 जून तक चलेगी। इसकी समय सारणी 82909/82910 के मुताबिक ही रहेगी।


उधना-आगरा सुपरफास्ट

09051 उधना-आगरा कैंट सुपरफास्ट 11 अप्रेल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार उधना से शाम 6.20 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 11.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में 09052 आगरा कैंट-उधना सुपरफास्ट 12 अप्रेल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार आगरा कैंट से दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी और सुबह 7.00 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह सूरत, भरुच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना एवं फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर ठहरेगी।


बान्द्रा-जयपुर होलीडे

09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 4 अप्रेल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 3 अप्रेल से 26 जून तक जयपुर से प्रत्येक बुधवार सुबह 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें प्रथम एसी, द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और कनकपुरा स्टेशनों पर ठहरेगी। इसी तरह 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट ८ अप्रेल से एक जुलाई तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार 06.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 7 अप्रेल से 30 जून तक अजमेर से प्रत्येक रविवार 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।