2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : शौचालय में १७ वर्षीय किशोरी के साथ हुआ कुछ ऐसा के गर्भवती हो गई

rape news :- गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज rape in surat : 14-year-old teenager raped in toilet and became pregnant in surat surat news : Case filed against the young man who delivery gas cylinder

less than 1 minute read
Google source verification
file

SURAT NEWS : शौचालय में १७ वर्षीय किशोरी के साथ हुआ कुछ ऐसा के गर्भवती हो गई,SURAT NEWS : शौचालय में १७ वर्षीय किशोरी के साथ हुआ कुछ ऐसा के गर्भवती हो गई

सूरत. सत्रह वर्षीय किशोरी से शौचालय में बलात्कारकर उसे गर्भवती बनाने का मामला सामने आया है। डिंडोली पुलिस ने गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी है।

UNDERWORLD : छोटा राजन के दो गुर्गो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा


पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के धुलिया जिले के सिंधखेड़ा निवासी सोनू पाटिल पर सत्रह वर्षीय किशोरी को गर्भवती बनाने का आरोप है। लिम्बायत क्षेत्र में अपने मामा के यहां रहने वाला सोनू एक गैस एजेंसी के सिलेंडर की डिलीवरी करता था। अप्रेल में उसने डिंडोली क्षेत्र में किशोरी को जबरन शौचालय में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर उसने तीन महीने तक उसके साथ अलग-अलग जगह यौन संबंध बनाए। धमकी के डर से किशोरी ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। परिजनों ने पूछताछ की तो सोनू की करतूत सामने आई। उन्होंने सोनू के खिलाफ डिंडोली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे डिंडोली थाना प्रभारी बी.एम. पाटीदार ने बताया कि सोनू की खोज में पुलिस की एक टीम सिंधखेड़ा भेजी गई है।