17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़ा बाजार में 2.84 करोड़ की धोखाधड़ी

दीपावली के बाद कपड़ा बाजार में एक के बाद एक धोखाधड़ी के मामलों के सामने आने का दौर गुरुवार को भी जारी

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jan 06, 2017

surat

surat

सूरत।दीपावली के बाद कपड़ा बाजार में एक के बाद एक धोखाधड़ी के मामलों के सामने आने का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। पिछले चौबीस घंटों में कपड़ा बाजार में 2.84 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के चार अलग-अलग मामले सलाबतपुरा थाने में दर्ज किए गए।

पुलिस के अनुसार कुंभारिया गांव में नेचरवेली अपार्टमेंट निवासी शुभम बीजाका, उसके भाई अंकुर, मंयक और पिता सुरेन्द्र बीजाका ने जयपुर के विद्यानगर निवासी बिल्डर सुनील अग्रवाल के साथ मिलकर सूरत के व्यापारी प्रभुलाल मालू, उसके रिश्तेदार व्यापारी जोगेश पारेख, गोरधनसिंह झाला, कपिल पारेख, दिलीप कटारिया तथा गोविंद अग्रवाल समेत अन्य लोगों के साथ 2.43 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला गांव के मूल निवासी बीजाका परिवार के आरोपियों ने नियोजित साजिश के तहत रिंग रोड पर शिव कृपा मार्केट में अपेक्षा ड्रेसेज के नाम से कपड़े का कारोबार शुरू किया। शुरू में समय पर भुगतान कर व्यापारियों का भरोसा हासिल किया गया।

उसके बाद 4 नवम्बर, 2015 से 6 जुलाई, 2016 के दौरान प्रभुलाल की महावीर फैशन से 99 लाख 34 हजार 310 रुपए का कपड़ा उधार लिया। अन्य व्यापारियों से भी बड़े पैमाने पर उधार कपड़ा लिया गया, लेकिन किसी को भुगतान नहीं किया। लंबे समय तक वह लेनदारों को चैक देकर टालते रहे। उनके चैक बैंक से रिटर्न होने लगे। इसी बीच वह दुकान बंद कर फरार हो गए। व्यापारियों की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस ने गुरुवार को प्रभुलाल के कर्मचारी गोडादरा श्याम सृष्टि रॉ हाउस निवासी किशोर शर्मा की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार दूसरे मामले में गोडादरा ध्रुव पार्क सोसायटी निवासी भगवान केसरी, उसके पुत्र गुप्तेश्वर उर्फ टाइगर, कमलेश और पत्नी ललिता ने मिलकर आनंद महल रोड पर सन रेजिडेंसी निवासी संजय केसरिया के साथ 34.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। नियोजित साजिश के तहत भगवान ने रिंग रोड के अनुपम मार्केट में शिव क्रिएशन और शिव टैक्स के नाम से कपड़े का कारोबार शुरू किया। आरोपियों ने संजय कुमार एण्ड कंपनी के नाम से कारोबार करने वाले संजय से संपर्क किया।

शुरू में छोटे पैमाने पर साडिय़ां उधार लेकर उनका समय पर भुगतान किया। उसके बाद 20 जुलाई, 2015 से 12 अगस्त, 2015 के दौरान 36.29 लाख रुपए की साडिय़ां उधार ली। चैक से 1.88 लाख रुपए का भुगतान किया। शेष चैक बैंक से रिटर्न हो गए। इसी बीच उन्होंने दुकान बंद कर दी।

पुलिस के मुताबिक पाटण जिले के सिद्धपुर निवासी अशोक पटेल और शैलेश पटेल ने भटार रोड पर सूर्यवंशी अपार्टमेंट निवासी हिरेन सुरेश पटेल के साथ 5.73 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। अशोक और शैलेश ने रिंग रोड के तिरुपति मार्केट में जय गोगा टैक्सटाइल के नाम से दुकान शुरू की। अप्रेल में उन्होंने चामुंडा टैक्सटाइल के नाम से कपड़े का व्यापार करने वाले हिरेन से 5.73 लाख रुपए का ग्रे कपड़ा उधार लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया।

पुलिस ने बताया कि रिंग रोड के कोहिनूर मार्केट में पवन क्रिएशन के नाम से कारोबार करने वाले राजू भाई ने नाना वराछा संगना सोसायटी निवासी दीपक साकरिया के साथ 1.23 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। राजू ने दीपक को 45 दिन में भुगतान का वादा कर पैकिंग मटीरियल उधार लिया, लेकिन उसका भुगतान किए बिना ही दुकान बंद कर फरार हो गया।