
20 दिन के नवजात ने 7 दिन में कोरोना को हराया
सूरत.
न्यू सिविल अस्पताल के पिड्याट्रिक विभाग ने 20 दिन के नवजात बालक को सात दिन में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव करने में सफलता हासिल की है।
वराछा पुणागाम निवासी आशा महेश पटोलिया को 2 अप्रेल को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजनों ने सामाजिक संस्था संचालित अस्पताल में भर्ती कराया था। रात ग्यारह बजे बालक का जन्म हुआ। चिकित्सकों ने मां व बच्चा स्वस्थ होने पर दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी। इसके बाद फॉलोअप में दोबारा अस्पताल गए तो नवजात बालक का रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों टेस्ट पॉजिटिव आया। वराछा के निजी अस्पताल से उसे 13 अप्रेल को न्यू सिविल अस्पताल में रेफर किया गया था।
पिड्याट्रिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय शाह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पन्ना बलसारा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधीर चौधरी और नर्सिंग स्टाफ ने मेहनत कर बच्चे को नई जिंदगी दी है। उसे भर्ती करने के बाद जांच में सीआरपी और डी-डायमर लेवल काफी बढ़ा हुआ मिला। एन्टीबायोटिक दवाई से उसका उपचार शुरू किया और सात दिन में नवजात पॉजिटिव से निगेटिव हो गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के समय परिवार ने चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।
Published on:
27 Apr 2021 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
