29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : सिर पर विग और शरीर पर रेनकोट पहन की 22 जगह चोरी

- क्राइम ब्रांच ने कुख्यात चिकलीगर गैंग के तीन जनें गिरफ्तार - तीन वाहनों समेत 4.84 लाख रुपए का सामान जब्l

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT VIDEO NEWS : सिर पर विग और शरीर पर रेनकोट पहन की 22 जगह चोरी

SURAT VIDEO NEWS : सिर पर विग और शरीर पर रेनकोट पहन की 22 जगह चोरी

सूरत. क्राइम ब्रांच ने कुख्यात चिकलीगर गैंग के तीन जनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन वाहनों समेत 4.84 लाख रुपए का चोरी का सामान भी जब्l किया हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पिछले दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी की 22 घटनाओं को अंजाम देन कबूल किया हैं।

पुलिस के मुताबिक भेस्तान निवासी आरोपी नानकसिंह टाक, ऋत्विक सिंह टाक व जूनागढ़ निवासी जगवीर सिंह टाक को गिरफ्तार किया है। तीनों पिछले करीब डेढ़ साल से सकि्रय थे। वे कार में शहर के अलग अलग इलाकों में बंद मकानों की रेकी करते थे। फिर रात में उन मकानों में चोरी करते थे।

उन्होंने गांधीकुटीर, कतारगाम, सरथाणा, खटोदरा, पुणागाम, पीपलोद, पांडेसरा, उत्राण, उमरा, लिम्बायत, उधना, सचिन, चौकबाजार व सूरत ग्रामिण के कडोदरा थान में चोरी करना कबूल किया है।

भेष बदल कर जाते थे चोरी करने

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपना भेष बदल कर चोरी करने के लिए जाते थे।वे सिर पर विग लगा लेते थे और रेनकोट पहने रहते थे। पहले वे दुपहिया व चार पहिया वाहन चुराते थे। उस वाहन का उपयोग कर बंद घरों की दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी करते थे। चोरी के बाद वाहनों को लावारिस हालत में छोड़ देते थे।

हिस्ट्रीशीटर है नानकसिंह

पुलिस ने बताया कि मुख्य सूत्रधार आरोपी नानकसिंह हिस्ट्रीशीटर है। वह चोरी व वाहनचोरी के 31 से अधिक मामलों में पकड़ा जा चुका है। डेढ़ साल पूर्व ही वह जमानत पर रिहा हुआ था। रिहा होने के बाद वह उसने घर घर जाकर चश्में बेचने वाले अपने पुत्र ऋत्विक को साथ मिलाया। उसके बाद जूनागढ़ से मित्र जगवीर को सूरत बुला लिया। फिर तीनों ने मिल कर शहर में चोरी करना शुरू कर दिया था।

Story Loader