16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली हीरे थमा कर व्यापारी के साथ 48,70 लाख की ठगी

नकली हीरे थमा कर व्यापारी के साथ 48,70 लाख की ठगी # ट्रस्ट से 2.07 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
नकली हीरे थमा कर व्यापारी के साथ 48,70 लाख की ठगी

नकली हीरे थमा कर व्यापारी के साथ 48,70 लाख की ठगी

सूरत. नकली हीरे थमा कर महिधरपुरा के हीरा व्यापारी के साथ 48.70 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया हैं। पुलिस के मुताबिक परवतगाम स्थित स्काई व्यू हाइट्स निवासी हीरा व्यापारी भरत गजाजी रावल के साथ ठगी हुई। कुछ समय पूर्व उनके परचित हीरा दलाल राहुल चौकसी ने उन्हें राहुल कथीरिया, रमेश सोनी, प्रदीप पटेल, धर्मेश और भरत दलाल नाम के दलालों से मिलवाया था।

उनमें से प्रदीप पटेल ने भरत को हीरे खरीदने के बहाने अपने कार्यालय महिधरपुरा बुलवाया। भरत हीरे लेकर उसके कार्यालय पर पहुंचे। भरत ने अपने साथ लाए गए हीरे उन्हें दिखाई। उस दौरान बड़ी सफाई से उन्होंने असली हीरे रख लिए और उनकी जगह नकली हीरे थमा दिए।
------------------------------
ट्रस्ट से 2.07 लाख रुपए के गबन का मामला दर्ज

सूरत. सारोली स्थित समस्त पाटीदार लेऊवा समाज ट्रस्ट के बैंक खाते से 2.07 लाख रुपए के गबन के आरोप में पुणागाम पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं। पुलिस के मुताबिक सिटीइट मुरलीधर अपार्टमेंट निवासी ठाकोर पटेल व सारोली निवासी विनोद पटेल ने मिल कर 2016 में ट्रस्ट के बैंक खाते से अवैध तरीके से रुपए निकाले।

उन्होंने ट्रस्ट के कागजात हासिल कर ट्रस्टी नहीं होने के बावजूद फर्जी प्रस्ताव तैयार किए और फिर उनका उपयोग कर बैंक खाते से रुपए निकाल लिए। इस संबंध में सारोली निवासी रंजन पटेल ने प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं।
--------------