22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिणय सूत्र में बंधेंगे 502 जोड़े

मेहंदी रस्म में भाग लेंगी पांच हजार महिलाएं

2 min read
Google source verification
surat photo

सूरत.

सामाजिक सरोकार की दिशा में सक्रिय सूरत महानगर की सेवाभावी संस्थाओं की ओर से एक और कीर्तिमान पांच फरवरी को स्थापित किया जाएगा। श्री आहीर समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित 25वें रजत जयंती लग्नोत्सव मौके पर 502 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। मेहंदी रस्म में सामूहिक रूप से पांच हजार महिलाएं भाग लेकर नया कीर्तिमान बनाएंगी।


आहीर समाज की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में बुधवार शाम जेराम वाळा ने बताया कि समाज का यह 25वां सामूहिक विवाह सम्मेलन है। इसमें पूरे गुजरात से समाज के 502 जोड़े हजारों लोगों की साक्षी में दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन का आयोजन गोडादरा में प्रमुख अरण्य के पीछे 5 फरवरी को दोपहर तीन बजे किया जाएगा। नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर समेत कई मेहमान मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में गुजरात समेत अन्य प्रदेश से करीब डेढ़ लाख लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद के साथ समिति के जीतू काछड़ ने बताया कि समाज के दो हजार युवक पारंपरिक वेशभूषा में अभिनय करेंगे। पांच हजार स्वयंसेवक पार्किंग, बैठक, भोजन समेत सभी व्यवस्थाओं को संभालेंगे।


गिनीज बुक में होगा दर्ज
सामूहिक विवाह सम्मेलन का सम्पूर्ण खर्च निवर्हन कर रहे समाज के नटु रणमल भाटु ने बताया कि मेहंदी रस्म का आयोजन 3 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे गोडादरा में महालक्ष्मी टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण में किया जाएगा। मेहंदी रस्म में अहीर समाज की 5 हजार बहनें भाग लेंगी। इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स की टीम भी स्थल पर मौजूद रहेगी।


निकलेगी रथयात्रा
सूरत. परवत पाटिया क्षेत्र में 11 फरवरी को श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत दोपहर दो बजे लिंबायत जोन के पास होगी। वाटिका, डुंभाल मंदिर , अक्षर टाउनशिप, आईमाता सर्किल, सरदार मार्केट, परवत पाटिया, शक्तिनगर होकर यह एमपी लीलीयावाला स्कूल मैदान पहुंचेगी। यहां भक्ति विकास स्वामी के प्रवचन होंगे।