पार्सल ढुलाई के दौरान अभिषेक मार्केट में जल्द अतिरिक्त जगह मुहैया कराए जाने का आश्वासन मिलने के बाद
सूरत।पार्सल ढुलाई के दौरान अभिषेक मार्केट में जल्द अतिरिक्त जगह मुहैया कराए जाने का आश्वासन मिलने के बाद बुधवार दोपहर पलदारों ने दो दिन से रोकी गई पार्सल ढुलाई वापस शुरू कर दी। पार्सल ढुलाई शुरू हो जाने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली। श्री सालासर हनुमान मार्ग पर अभिषेक मार्केट के पास जेआर हाउस से सिल्कसिटी मार्केट की गली में पुलिस प्रशासन की ओर से बेरिकेट्स लगाए जाने के बाद रास्ता संकरा होने और छोटे मालवाहक वाहन सड़क किनारे खड़े नहीं रखे जाने से नाराज पलदारों ने अभिषेक मार्केट में सोमवार से पार्सल ढुलाई बंद कर दी थी।
वह मंगलवार को मार्केट प्रबंधन के सम्पर्क में रहे, लेकिन बात नहीं बनी और हड़ताल जारी रही। बुधवार सुबह मार्केट प्रबंधन ने पलदारों को बुलाकर जल्द
मार्केट परिसर में ही जगह मुहैया करा दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पलदारों ने हड़ताल समाप्त कर दी।