सूरत

WANTED ARRESTED : चिट फंड कंपनी आस्था ग्रुप का फरार प्रबंधक गिरफ्तार

- निवेशकों के साथ करोड़ों की ठगी का मामला- नौ साल से सूरत पुलिस को थी तलाश  

2 min read
Nov 20, 2022
WANTED ARRESTED : चिट फंड कंपनी आस्था ग्रुप का फरार प्रबंधक गिरफ्तार

सूरत. निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पिछले नौ वर्षो से फरार चल रहे आस्था प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक को आखिरकार क्राइम ब्रांच ने दहोद के निकट से पकडऩे में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के बेंग्लूरू निवासी सुनील जोशी (28) निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी में शामिल था। कंपनी के निदेशकों समेत 15 जनों ने मिल कर 2007 में सहारा दरवाजा सरदार कॉम्प्लेक्स में आस्था पशुपालन केन्द्र प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी शुरू की थी।

इसके अलावा आस्था ग्रुप के नाम से अन्य पन्द्रह कंपनियां भी शुरू की थी। गुजरात ही नहीं पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिसा समेत अन्य राज्यों में भी कंपनी की शाखाएं खोली थी। फिर उन्होंने पशुपालन से जुड़ी अलग-अलग स्कीमों में निवेश करवाकर लोगों को लुभावने रिटर्न का झांसा देकर कंपनी से जोड़ा। शुरू में कुछ समय तक लोगों को रिटर्न देकर उनका भरोसा जीता। उसके बाद और अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए एजेन्टों तगड़े कमीशन व उपहार में वाहनों समेत कीमती सामान वितरित किए। एजेन्टों के जरिए बड़े पैमाने पर निवेश हासिल किया।

निवेशकों से मिले करोड़ों रुपयों से उन्होंने अपने मित्रों व रिश्तेदारों के नाम पर अलग-अलग शहरों में संपतियां खरीदी। उसके बाद कंपनी को ताला लगा कर फरार हो गए। इस संबंध में 2013 में विकास छेत्री नाम के एक निवेशक ने महिधरपुरा थाने में कुल 167 निवेशकों के साथ 11 करोड़ 70 लाख 96 हजार 247 रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। बाद में पुलिस ने एक-एक कर कंपनी के निदेशकों समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार था। कंपनी का मार्केटिंग प्रबंधक सुनील जोशी फरार था।

एमपी स्थित ससुराल जाते हुए पकड़ा

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश का मूल निवासी सुनील जोशी पिछले नौ वर्षो से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। फिलहाल वह बेंग्लूरू में रह रहा था। चोरी छिपे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए मध्यप्रदेश आता जाता था। अधिकतर हवाई सफर करता था। इस बीच क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह बैंग्लूरू से हवाई मार्ग से बडौदा आएगा और बडौदा से सडक़ मार्ग से मध्यप्रदेश जाएगा। सूचना की तस्दीक कर क्राइम ब्रांच ने दाहोद चेक पोस्ट पर जाल बिछाया और वहां से उसे गिरफ्तार कर सूरत ले आई।

Published on:
20 Nov 2022 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर