2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से कार चला रहा था आरोपी साजन पटेल

  - कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से कार चला रहा था आरोपी साजन पटेल

SURAT NEWS : 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से कार चला रहा था आरोपी साजन पटेल

सूरत. कापोद्रा इलाके में आधा दर्जन लोगों को हादसे का शिकार बनाने वाला साजन पटेल करीब 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से कार चल रहा था। मामले की जांच कर पुलिस निरीक्षक ए.आर. राठौड़ ने बताया कि साजन पटेल के खिलाफ सदोष मनुष्यवध की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।

उसे मंगलवार को अठवालाइन्स स्थित कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यहां उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर साजन पटेल ने रविवार रात कापोद्रा इलाके में तेज रफ्तार कार चलाते हुए आधा दर्जन वाहन चालकों को टक्कर मार दी थी। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद लोगों ने साजन को पकड़ लिया था और उसकी पिटाई भी की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था।

वेसू में हिट एण्ड रन, सुरक्षाकर्मी घायल

वेसू में भी हिट एण्ड रन का मामला सामने आया है। जिसमें वेसू सुमन सागर अपार्टमेंट निवासी रमेश संन्यासी (61) घायल हो गए थे। वे गत 27 जुलाई को रात आठ बजे अपार्टमेंट के निकट सडक़ से गुजर रहे थे। उस दौरान तेज रफ्तार में आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार कर फरार हो गई। बाद में रमेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

बाद में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बाद में पुलिस को सीसीटीवी भी मिले थे, उस समय बारिश होने के कारण काले रंग की कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं मिल पाया। पुलिस अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

रफ्तार पर लगाम की कोशिश, 792 वाहन चालकों पर कार्रवाई

अहमदाबाद में खौफनाक सडक़ हादसे के बाद सतर्क हुई पुलिस ने नशा करके व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की मुहिम तेज की है। इस मुहिम के तहत पुलिस ने 792 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इसके लिए पुलिस ने विभिन्न ट्रैफिक पोइंट पर स्पीड गन व ब्रिथ एनलाइजर के साथ पुलिस टीमों को तैनात किया गया हैं।

--------------------------------