7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ADMISSION 2024 : देश की 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए 26 मई को होगी जेईई (एडवांस)

- इस साल आईआईटी मद्रास लेगा JEE Advanced परीक्षा- परीक्षा के लिए 21 अप्रेल से पंजीकरण, 17 से 26 मई तक मिलेंगे एडमिट कार्ड- गुजरात के 14 शहरों में परीक्षार्थियों के लिए की जाएगी व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
ADMISSION 2024 : देश की 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए 26 मई को होगी जेईई (एडवांस)

ADMISSION 2024 : देश की 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए 26 मई को होगी जेईई (एडवांस)

देश की 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए 26 मई को जेईई (एडवांस) JEE Advanced प्रवेश परीक्षा होगी। इस साल आईआईटी मद्रास की ओर से परीक्षा ली जाएगी। एडवांस के लिए 21 अप्रेल से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। गुजरात के 14 शहरों में परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

- JEE Advanced परीक्षा की मार्गदर्शिका जारी :
देश के डिग्री इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई(मेन) JEE MAIN अनिवार्य है। जेईई(मेन) का प्रथम चरण जनवरी में पूर्ण हो गया और परिणाम भी जारी कर दिया गया है। अब अप्रेल में दूसरे चरण की परीक्षा होने वाली है। इस बीच देश के 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए 26 मई को जेईई (एडवांस) आयोजित करने की घोषणा कर दी गई है। घोषणा के साथ परीक्षा की मार्गदर्शिका को भी जारी कर दिया गया है।
- परिणाम 9 जून को :
हर साल देश की अलग-अलग आईआईटी इस परीक्षा का संचालन करती है। इस साल मद्रास आईआईटी को JEE Advanced परीक्षा का संचालन करने का जिम्मा सौंपा गया है। 26 मई रविवार को सुबह 9 से 12 के बीच पेपर-1 और दोपहर 2.30 से 5.30 के बीच पेपर-2 होगा। पंजीकरण करने वाले विद्यार्थियों को 17 से 26 मई तक एडमिट कार्ड हासिल करना होगा। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। गुजरात में सूरत, वलसाड, वापी, अहमदाबाद, वडोदरा, आनंद, भावनगर, भुज, जूनागढ़, मेहसाणा और राजकोट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सूरत शहर से जेईई (मेन) के साथ जईई (एडवांस) देने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले चरण की जेईई (मेन) परीक्षा में सूरत शहर के कई विद्यार्थियों ने 99 से अधिक पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। एडवांस परीक्षा का परिणाम 9 जून को जारी करने की भी घोषणा की गई है।