
ADMMISION 2023 : वीएनएसजीयू के ग्रेजुएशन कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
पिछले साल 322 कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया था। गुजरात बोर्ड GSEB और सीबीएसई बोर्ड CBSE की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। परिणाम आने पर प्रवेश के लिए भीड़ उमड़ेगी। इसे ध्यान में रख VNSGU वीएनएसजीयू ने परिणाम आने से पहले ही ग्रेजुएशन कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरु कर दी। बिना परिणाम भी विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश का पंजीकरण कर सकेंगे। दूसरी ओर वीएनएसजीयू ने कॉलेजों और सीटों की मान्यता प्रक्रिया भी तेज कर दी है। शिक्षा सत्र 2022-23 में नए 49 कॉलेजों के आवेदन मिले थे। इनमें 35 को ही मान्यता दी गई थी। 2023-24 के लिए 13 आवेदन मिले हैं। आवेदनों के अनुसार कॉलेजों में लोकल इंक्वायरी कमेटी (एलआईसी) भेजकर निरीक्षण करवा लिया गया है। एलआईसी रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजों को मान्यता दी जाएगी। बीते चार साल में 64 नए कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। पिछले साल 322 कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया था।
- कॉमर्स में सबसे अधिक प्रवेश :
पिछले सत्र में कॉमर्स संकाय में सबसे अधिक 27,647 प्रवेश हुए थे। आर्ट्स में 16,531, कम्प्यूटर साइंस में 7,160,साइंस में 6,839, मेडिसिन में 2,906, एज्युकेशन में 1,110 , होम्योपैथी में 400, रूरल स्टडी में 362, लॉ में 111 और आर्किटेक्ट में 46 प्रवेश हुए थे।
- 63,112 विद्यार्थियों ने लिया था प्रवेश :
साल 2017-18 में 53,318 विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश लिया था। 2018-19 में 58,187 और 2019-20 में 58,496 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। कोरोना की वजह से शिक्षा सत्र 2020-21 में 54,632 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। 2021-22 के सत्र में संख्या बढ़कर 63,112 तक पहुंच गई।
Published on:
15 Apr 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
