scriptमोबाइल फोन हेक कर बैंक खातों से करते थे लाखों पार | after hacking mobile phones they used to clean bank accounts | Patrika News
सूरत

मोबाइल फोन हेक कर बैंक खातों से करते थे लाखों पार

– मुंबई की कंपनी २७ लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

सूरतDec 07, 2018 / 01:13 pm

Dinesh M Trivedi

file

मोबाइल फोन हेक कर बैंक खातों से करते थे लाखों पार

सूरत. क्राइम ब्रांच ने मुंबई की एक कंपनी के साथ २७ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तेरह एटीएम कार्ड, सात बैंक की किट बुक, १० मोबाइल फोन एवं ८४ हजार, ७०० रुपए नकद मिला कर १ लाख,१४ हजार रुपए का सामान जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक भोपाल राजीवनगर निवासी रामसिंह उर्फ प्रचित मेहरा (28) व नंदुरबार महाराष्ट्र निवासी जावेद खटीक (34) दोनों इंफर्मोशन टेक्नोलॉजी के जानकार हैं। वे ऑनलाइन बैंक खातों की जानकारी जुटा कर उनसे जुड़े मोबाइल हैक करते थे।
फिर ओटीपी हासिल कर बड़े ट्रांजेक्शन करते थे। गत २६ नवम्बर को उन्होंने मुंबई के उपनगर थाणे की एक कंपनी इको ब्रीलीसएंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ ठगी कर उसके खाते से २७ लाख रुपए पार कर दिए थे। फिर वे भाग कर मुंबई से सूरत आ गए थे।
उनके बारे में मुंबई पुलिस से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को उधना तिराहे पर स्थित सोमनाथ टी स्टॉल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मुंबई पुलिस के हवाले करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में बताया


सूरत. शहर की विभिन्न स्कूलों के छात्रों को ओरो यूनिवर्सिटी के छात्रों ने साइबर क्राइम से अवगत कराने के साथ ही अपराधों से बचने के तरीके भी बताए। यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यम जिज्ञेश जोशी, निसर्ग शाह, राज कापडिय़ा और श्रेय मंगावा ने प्रोफेसर सेजल चंडक की अगुवाई में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। इसी के तहत उन्होंने सी.सी.शाह सार्वजनिक शाला, टी.एन.टी.वी.स्कूल, रेडिएंट इंटरनेशल स्कूल में पहुंचकर छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
वराछा की दुकान से सामान चोरी


सूरत. वराछा के हीराबाग इलाके में स्थित एक दुकान का शटर तोडक़र दो संदिग्ध चोर नकदी समेत ८५ हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। पीडि़त दुकानदार रेणुकाभवन निवासी भावेश मानपरा ने वराछा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि चोरी एम.के.कॉम्प्लेक्स में स्थित लाइव स्पोट्र्स नामक दुकान में हुई। बुधवार मध्यरात्रि एक बजे चोर शटर मोड़ कर अंदर दाखिल हुए और ५५ हजार रुपए नकद एवं एक लेपटॉप चुरा ले गए। सीसीटीवी में २०-२५ साल के दो संंदिग्ध नजर आ रहे हंै, जिनकी खोज की जा रही है।

Hindi News / Surat / मोबाइल फोन हेक कर बैंक खातों से करते थे लाखों पार

ट्रेंडिंग वीडियो