सूरत. शहर की विभिन्न स्कूलों के छात्रों को ओरो यूनिवर्सिटी के छात्रों ने साइबर क्राइम से अवगत कराने के साथ ही अपराधों से बचने के तरीके भी बताए। यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यम जिज्ञेश जोशी, निसर्ग शाह, राज कापडिय़ा और श्रेय मंगावा ने प्रोफेसर सेजल चंडक की अगुवाई में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। इसी के तहत उन्होंने सी.सी.शाह सार्वजनिक शाला, टी.एन.टी.वी.स्कूल, रेडिएंट इंटरनेशल स्कूल में पहुंचकर छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
सूरत. वराछा के हीराबाग इलाके में स्थित एक दुकान का शटर तोडक़र दो संदिग्ध चोर नकदी समेत ८५ हजार रुपए का सामान चुरा ले गए। पीडि़त दुकानदार रेणुकाभवन निवासी भावेश मानपरा ने वराछा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि चोरी एम.के.कॉम्प्लेक्स में स्थित लाइव स्पोट्र्स नामक दुकान में हुई। बुधवार मध्यरात्रि एक बजे चोर शटर मोड़ कर अंदर दाखिल हुए और ५५ हजार रुपए नकद एवं एक लेपटॉप चुरा ले गए। सीसीटीवी में २०-२५ साल के दो संंदिग्ध नजर आ रहे हंै, जिनकी खोज की जा रही है।