
yoga कोरोना की आहट के बीच फिर योगान्मुखी हो रही दुनिया
विनीत शर्मा
सूरत. कोरोना की आहट के बीच दुनिया एक बार फिर योगा की शरण में जा रही है। देश ही नहीं दूसरे देशों से भी योग टीचर्स के पास ग्रुप और पर्सनलाइज्ड बैच की डिमांड आ रही है। याेग संस्थाओं ही नहीं निजी योग प्रशिक्षकों के पास भी नए प्रस्ताव आ रहे हैं।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जब इम्युनिटी पर संकट बढ़ा था, लोग ऐलोपेथ की जगह होम्योपैथ और आयुर्वेद के साथ ही योग-ध्यान की ओर आकृष्ट हुए थे। कोरोना को प्राकृतिक आपदा मानते हुए उस समय लोग प्रकृति के ज्यादा करीब गए और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग और प्राणायाम करने लगे थे। बीते कुछ दिनों से एक बार फिर देश में कोरोना की आहट महसूस की जा रही है। चीन और दूसरे देशों में हालात बेकाबू हो रहे हैं और चीनी वायरस से संक्रमित मरीज देश में अलग-अलग जगह मिलने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भी नए सिरे से कोविड प्रोटोकॉल की ओर लौटने के संकेत दिए हैं। साथ ही कोविड से निपटने के उपायों पर भी फोकस बढ़ गया है।
इसी बीच योग और प्राणायाम को लेकर लोगों का रुझान फिर बढ़ने लगा है। योग प्रशिक्षकों की मानें तो देश ही नहीं दूसरे देशों से भी उनके पास इन्क्वायरी आने लगी है। लोग समूह में और अपनी सहूलियत के हिसाब से टेलरमेड योग क्लास की बात कर रहे हैं। आर्ट ऑफ लिविंग के मुताबिक सूरत ही नहीं देशभर में उनके योग ट्रेनर्स के पास योग क्लास को लेकर डिमांड में इजाफा हुआ है। खासकर विकसित देशों से इस तरह की डिमांड ज्यादा निकली है।
लंग्स पर पड़ा था असर
पहली और दूसरी लहर में कोविड पीडि़तों के लंग्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ा था। उस दौरान श्वास और प्राणायाम के अभ्यास से कोरोना पीडि़तों की रिकवरी सहज हो रही थी। पहली लहर के बाद ग्लोबल वर्ल्ड में योग को लेकर अवेयरनेस बढ़ी थी और नियमित योग करने वालों की संख्या दस गुना तक बढ़ गई थी।
15 फीसदी तक बढ़ गई डिमांड
एक बार फिर कोरोना के जोर पकड़ने के साथ ही योग प्रशिक्षकों के पास योग क्लासेस की डिमांड निकल रही है। इस बार ज्यादातर मामले देश से बाहर के हैं। योग प्रशिक्षकों से समूह में या फिर वैयक्तिक जरूरतों के मुताबिक कोर्स डिजाइन करने की मांग हो रही है। योग प्रशिक्षकों के मुताबिक बीते 15 दिनों में ही योग क्लास की डिमांड में करीब 15 फीसदी का इजाफा हो गया है। अमरीका, लंदन, ताइवान, केनेडा, जर्मनी समेत अन्य देशों से डिमांड ज्यादा बढ़ी है।
तीन स्तर पर चलाए प्रोग्राम
हमने कोरोना के दौरान तीन स्तर पर प्रोग्राम शुरू किए थे। प्रिवेंशन, कोविड के दौरान और आफ्टर कोविड रिकवरी के लिए योगा सेशन तैयार किए थे। इसका फायदा भी लोगों को मिला। चीन में कोरोना का संकट बढ़ने के बाद एक बार फिर दूसरे देशों से योग क्लास की डिमांड बढ़ने लगी है। बीते 15 दिनों में ही इसमें 15 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
कल्पेश पाटिल, इंटरनेशनल योगा टीचर, आर्ट ऑफ लिविंग
Published on:
02 Jan 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
