इस मौके पर पर्यावरण एवं जलापूर्ति मंत्री मुकेश पटेल, विधायक संदीप देसाई, पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर छात्राओं को सम्मानित किया। बेटी पढ़ाओ छात्रवृत्ति का उद्देश्य शिक्षा के लिए वित्तीय बोझ को कम करके आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्राओं की शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा करना है। यह पहल लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के अनुरूप है। हजीरा वह जगह है जहां (AM/NS India) का मुख्य संयंत्र स्थित है। यहां आसपास के गांवों में आईआईटी, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और उच्च माध्यमिक शिक्षा के अलावा अन्य अध्ययनों के लिए कक्षा-9 से स्नातक तक की महिला छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
कार्यक्रम में निदेशक और वीपी-ऑपरेशन्स विम वान गर्वन, निदेशक और वीपी एचआर और एडमिन आशुतोष तेलांग, उप निदेशक एचआर औरएडमिन केईजी कुबोटा, प्रमुख एचआर ऑपरेशन्स, आईआर और एडमिनिस्ट्रेशन्स डॉ. अनिल मटू, कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट्स) संतोष मुंधड़ा, प्रमुख सीएसआर डॉ. विकास यादवेन्दु भी उपस्थित रहे।
स्कॉलरशिप एकत्रित करने के लिए (प्रोटेइन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज) के साथ भागीदारी की है। प्रोटेइन विद्यासारथी, एक अग्रणी कॉर्पोरेट छात्रवृत्ति प्रबंधन मंच है, जो कि, (AM/NS India) स्कॉलरशिप के आवेदन, सत्यापन, छात्रवृत्ति आवंटन और निधि संवितरण सहित संपूर्ण स्कॉलरशिप लाइफसाइकल का प्रबंधन करता है।
इस पहल के लिए AM/NS India की सराहना करते हुए, श्री मुकेश पटेल, वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं जल आपूर्ति, गुजरात सरकारने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में, केंद्र और राज्य सरकार दोनों शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। बड़ी और निजी कंपनियों के समर्थन से इन अवसरों का और विस्तार किया जा सकता है, जिससे महिलाओं को अपनी पूरी क्षमता हासिल करने का मार्ग प्रशस्त होगा।”
हजीरा में छात्राओं के अलावा, ओडिशा, विशाखापट्टनम, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के 322 अन्य लोगों को भी योजना के तहत स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा। Beti bachao beti padhao, Amns beti padhao scholarship, surat news, Girl students