मुंबई के मरीन रोड की तर्ज पर दमण में भी बन रही है रोड
दमण. दमण के समुद्र किनारे विकास के लिए प्रशासन द्वारा मुंबई के मरीनलाइंस रोड की तर्ज पर निर्माणाधीन रोड को रोकने के लिए सिलवासा के जीतू मारु की पीआईएल को विकास विरोधी बताया गया है। इस सिलसिले में पूर्व सांसद डाह्या पटेल के निवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि दमण में मरीनलाइंस जैसी सडक़ का विरोध करने वाले विकास कार्य के विरोधी है। दमण के लोग ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर पटेल ने बताया कि प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के विकास की गति धीमी नहीं होगी। दमण-दीव में इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन विकास के साथ शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास तेजी से हो रहा है। बैठक के दौरान गुलाब पटेल, शैलेष पटेल, सोमा पटेल आदि मौजूद थे।
दिलीपनगर एसोसिएशन ने दिया साथ
दिलीपनगर डवलपमेंट एसोसिएशन ने भी दमण में जारी विकास कार्यों का समर्थन व्यक्त करते हुए मुंबई हाईकोर्ट में की गई पीआईएल को विकास विरोधी बताया है। एसोसिएशन के चेयरमैन लखम टंडेल ने बताया कि दमण में जारी विकास पर प्रधानमंत्री की सीधी नजर है। मोटी दमण जेटी से जंपोर बीच तक सीफेस रोड समेत अन्य विकास कार्य दमण का सुनहरा भविष्य है। वे प्रशासन और यहां जारी विकास के साथ है।