
BITIYA IN OFFICE : अखबार का कामकाज समझा, खबरें पढ़ीं
- स्कूल की कविताएं सुनाई :
अखबार के दफ्तर में अखबारों के ढेर देखकर चौक गई और उठाकर खबरें पढ़ीं। फिर अपने-अपने पापा के कम्प्यूटर वाली कुर्सी पर बैठ गई। कम्प्यूटर खंगाला और पापा से कई सवाल पूछ डाले। प्रभारी संपादक व मैनेजर से भी पापा के बारे में बात की, अपनी बातें भी बताई। खबरों के बारे में उनकी च्वाइस बताने के बाद गाने व स्कूल की कविताएं सुनाई। वियांश दिव्येश सोंदरवा ने हनुमान बन मस्ती की। छोटी सी पीहू संदीप पाटिल तो अभी से रील भी बनाती है, उसने गाने सुनाए। अर्नव संजीव सिंह ने रेप सॉन्ग सुनाए, हर्षिता दिनेश भारद्वाज ने ड्रॉइंग बनाई। कुछ नाश्ता करने के बाद अपना गिफ्ट लेकर खुशी-खुशी विदा ली। पापा उन्हें घर छोड़कर आए और फिर लग गए खबरों के काम पर।
- बेटियां भी आगे बढ़ने का हुनर सीख सके :
राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चन्द्र कुलिश की जयंती पर सोमवार 20 मार्च को BITIYA IN OFFICE बिटिया इन ऑफिस का आयोजन किया गया। इस दिन बिटिया को कार्यालय ले जाकर माता-पिता अपने कामकाज से रू-ब-रू करावाया। ताकि, बेटियां भी आगे बढ़ने का हुनर सीख सके। पत्रिका की इस सामाजिक मुहिम में गुजरात के कई शहरों के लोग भी शामिल हुए। पत्रिका ने आह्वान किया कि माता-पिता बिटिया को अपने ऑफिस, कार्यस्थल ले जाएं। इस सुखद अनुभूति को पिताओं और बेटियों ने पत्रिका के साथ शेयर किया।
- बिटिया प्रोत्साहित होंगी :
अभिभावकों और बेटियों ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के बिटिया एट वर्क अभियान के साथ जुड़कर काफी खुशी महसूस हो रही है। इस आयोजन के माध्यम से बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अभी परीक्षाओं का दौर चल रहा है इसके बावजूद परीक्षा में अड़चन भी ना आए और बच्चियां अपने अभिभावकों के कार्यस्थल पर पहुंची। इससे ना केवल बेटियों में करियर को लेकर जागरूकता बढ़ेगी, वे इससे प्रोत्साहित होंगी।
Published on:
24 Mar 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
