
GUJARAT BJP NEWS: मंच है, बैठक है और कार्यकर्ता भी है मगर मंचासीन कोई नहीं
सूरत. दीपावली की खुशियां मनाने के दो दिन बाद गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों का असर शहर समेत जिले में देखने को मिलेगा। भाजपा के प्रदेश निरीक्षकों की टीम सूरत शहर व जिले की विधानसभा वार पार्टी टिकट के दावेदारों को सुनने के लिए 27 अक्टूबर से तीन दिवसीय सूरत दौरे पर पहुंचेगी। हालांकि प्रदेश निरीक्षकों के नामों की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन पार्टी टिकट के दावेदारों ने तैयारियां तेज कर दी है।
सूरत शहर की 10 व जिले की 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा की टिकट पाने के ईच्छुक दावेदारों को अब अपने मन की बात खुलकर कहने का अवसर मिलने वाला है। भाजपा ने प्रदेश निरीक्षकों की दावेदारों को सुनवाई के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है और पार्टी ने सुनवाई कार्यक्रम सिलसिले में सभी तरह की व्यवस्था के लिए तीन टीमों की घोषणा की है। यह टीमें भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय भवन में सुनवाई प्रक्रिया के लिए अलग-अलग निर्धारित तीनों स्थलों पर तैनात रहेगी। पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 10 बजे से प्रदेश निरीक्षकों की पहली टीम सबसे पहले शहर की उधना विधानसभा सीट के दावेदारों के पक्ष सुनेगी। इसके बाद दावेदारों की सुनवाई की श्रृंखला में मजूरा विधानसभा, चौर्यासी विधानसभा के दावेदारों को सुनेगी। वहीं, प्रदेश निरीक्षकों की दूसरी टीम वराछा विधानसभा, करंज विधानसभा, कतारगाम विधानसभा के दावेदारों के पक्ष को सुनेगी।
इसके बाद 28 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली सुनवाई प्रक्रिया में सबसे पहले सूरत पश्चिम विधानसभा और उसके बाद लिंबायत विधानसभा, सूरत पूर्व विधानसभा व सूरत उत्तर विधानसभा के दावेदारों को सुना जाएगा।
-प्रत्येक विधानसभा के दावेदारों को मिलेगा तीन घंटे का समय
शहर की सभी दस विधानसभा सीटें उधना, मजूरा, चौर्यासी, सूरत पश्चिम, लिंबायत, वराछा, करंज, कतारगाम, सूरत पूर्व व सूरत उत्तर के दावेदारों को प्रदेश निरीक्षकों की दो टीमें 27 व 28 अक्टूबर को भाजपा कार्यालय में अलग-अलग स्थलों पर सुनेगी। इस दौरान प्रत्येक विधानसभा सीट के दावेदारों को सुनवाई के लिए 3-3 घंटे की अवधि दी गई है। इस तरह से पार्टी टिकट के ईच्छुक दावेदारों को प्रदेश निरीक्षकों की टीम सुबह 10 बजे से मध्यरात्रि बाद एक बजे तक सुनेगी। सुनवाई प्रक्रिया के दौरान भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की जमकर भीड़ उमड़ेगी।
-29 अक्टूबर को संकलन बैठक, नामों पर होगा मंथन
पार्टी टिकट के दावेदारों की सुनवाई प्रक्रिया प्रदेश निरीक्षकों की दो टीमें 27 व 28 अक्टूबर को सुबह 10 से मध्यरात्रि बाद एक बजे तक होगी। इसके बाद अगले दिन 29 अक्टूबर को सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए सामने आए पार्टी टिकट के ईच्छुक दावेदारों के नामों पर मंथन किया जाएगा और इसके लिए संकलन बैठक होगी। संकलन बैठक में विधानसभा वार चर्चा की जाएगी और इसमें प्रदेश निरीक्षक, महानगर इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री, महापौर समेत चारों पदाधिकारी, प्रदेश इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारी, सांसद आदि मौजूद रहेंगे।
Published on:
24 Oct 2022 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
