22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन और भेस्तान रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक, देरी से चलेंगी कई ट्रेन

- कुछ ट्रेनें 20 मिनट से 2 घंटे तक रेगुलेट होंगी

less than 1 minute read
Google source verification
सचिन और भेस्तान रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक, देरी से चलेंगी कई ट्रेन

सचिन और भेस्तान रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक, देरी से चलेंगी कई ट्रेन

मुम्बई मंडल में सचिन और भेस्तान रेलवे स्टेशन के बीच एफओबी के गर्डर की लॉन्चिंग का कार्य करने के लिए ब्लॉक लेने का निर्णय किया गया है। अप और डाउन दोनों लाइन पर गुरुवार को 3 घंटे 10 मिनट का ब्लॉक रहेगा, जिसके चलते ट्रेनें प्रभावित होंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 15 दिसंबर को सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा। इसमें ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस को 2 घंटे रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस को 1 घंटे 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 22475 हिसार-कोयम्बटूर एक्सप्रेस को 1 घंटे 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। अप और डाउन दोनों लाइन पर गुरुवार को 3 घंटे 10 मिनट का ब्लॉक रहेगा, जिसके चलते ट्रेनें प्रभावित होंगी।