
surat
सूरत।सूरत रेलवे स्टेशन पर पुराने नोट बदलने में कमीशनखोरी के धंधे में लिप्त टाउट की ओर से बुकिंग क्लर्क की पहचान के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को क्लर्क का बयान दर्ज किया। पिछले शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका ने स्टिंग ऑपरेशन कर कमीशनखोरी के इस धंधे का पर्दाफाश किया था। इसके बाद रेलवे महकमे में हड़कम्प मच गया। रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक जगदीश जाट ने मामले की जांच शुरू की और रेलवे सुरक्षा बल की डी कॉय टीम ने मंगलवार देर रात कमीशनखोरी के धंधे में लिप्त टाउट सुधीर कुमार गोपाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिक पूछताछ में उसने करंट टिकट बुकिंग कार्यालय के अंदर जाने की बात कबूली थी। इसके बाद उसने उस बुकिंग क्लर्क को पहचाना, जिसके साथ उसने व्यवहार किया था। रेलवे सुरक्षा बल ने बुकिंग क्लर्क के बयान दर्ज करने के लिए उसके अधिकारी को सूचित किया। बुकिंग क्लर्क बुधवार रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर था। गुरुवार सुबह ड्यूटी के बाद वह रेलवे सुरक्षा बल थाने पहुंचा और बयान दर्ज करवाए। रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक जगदीश जाट ने इस मामले की रिपोर्ट तैयार की है। इसे मुम्बई मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी रिपोर्ट को मुम्बई रेल मंडल प्रबंधक को भेजेंगे। विभागीय जांच पूरी होने के बाद संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
