
CA RESULT : फाउंडेशन परीक्षा में सूरत के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
आईसीएआई ICAI की ओर से दिसम्बर 2023 में सीए फाउंडेशन की परीक्षा ली गई थी। बुधवार देर शाम को वेबसाइट पर इस परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। परिणाम देख सूरत के विद्यार्थी खुश हो उठे। सीए के पहला पड़ाव की परीक्षा में सूरत शहर से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें मूल राजस्थान के विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा हैं। इस बार अंग्रेजी के साथ हिन्दी व गुजराती माध्यम के विद्यार्थी भी पास हुए हैं। साथ ही कई गुजरात बोर्ड के विद्यार्थी भी परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। 400 अंकों की इस परीक्षा में मूल राजस्थान की रितिका गुप्ता ने शहर में सबसे अधिक 352 अंक हासिल कर परीक्षा पास की है।
- 390 विद्यार्थी हुए सफल :
घोड़दौड़ रोड और वेसू स्थित सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में 390 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं। इनमें 175 से अधिक विद्यार्थी मूल राजस्थान के हैं। इनमें 44 विद्यार्थियों ने 300 से अधिक, 275 ने 260 से अधिक और अन्य 200 से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहे हैं। इनमें मूल राजस्थान के चिराना निवासी रितिका गुप्ता ने 352, विक्की पटेल और जीत मागवानी ने 345, प्राप्ति त्रेवडिया ने 343, क्रिष जैन ने 340, खुशी जोशी और सोफीना मुंशी ने 337, स्नेहा उपाध्याय और जाह्नवी वांकावाला ने 336, अर्चिता राणा ने 334, अंशिका शुक्ला और बीकानेर की कीर्ती सांड ने 333, यश डोबरिया ने 329 और पार्थ अग्रवाल ने 326 अंक के साथ परीक्षा पास की है। बिजनेस इकोनॉमिक्स में खुशी व विक्की ने 99, मैथमेटिक्स में धवल और जीत ने 98, अकाउंट विषय में नूपुर पटेल ने 93 अंक हासिल किए हैं।
- 106 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण :
वेसू स्थित पैनोरमिक एजुकेशन के मार्गदर्शन में 106 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। 20 विद्यार्थियों ने 300 से अधिक, 20 ने 280 से अधिक और 22 ने 250 से अधिक अंक हासिल किए हैं। इनमें 80 विद्यार्थी मूल राजस्थान के हैं। मनन छेड़ा ने 340, नागौर की महक गीलरा ने 339, जीया पाटोलिया ने 330, ईवा सीहोटिया ने 323, यश गर्ग ने 316, आयुष नारनोली-दिव्यांश केडिया और रचिता गट्टानी ने 315, अदिति खेतान ने 314, पलक जैन ने 309, कृष्णकांत मोरारका ने 307, दिव्या सोमानी ने 306, मेहुल जैन ने 305, अरनव अग्रवाल ने 304, गौरव नारंग व रीशा सेठिया ने 301, अंबालाल प्रजापति-रियांशी अग्रवाल-यश चांडक और याशी जैन ने 300 अंक हासिल कर परीक्षा पास की है। मैथमेटिक्स विषय में महक ने 99, गौरव व नमन जैन ने 96, रचिता-पलक और लक्की ने 92, जिया-ईवा व दिव्या ने 90, बिजनेस इकोनॉमिक्स में दिव्यांश ने 98, जिया और आयुष ने 90, और अकाउंट में मनन ने 92 अंक हासिल किए हैं।
- 24 विद्यार्थी हुए पास :
घोड़दौड़ रोड स्थित सीए आदित्य छावछरिया के मार्गदर्शन में 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। मूल राजस्थान पाली की हिन्दी माध्यम की भूमिका भाटी ने 316, वीर देसाई ने 294 और भीलवाड़ा के ध्रुव मांडोत ने 281 अंक से परीक्षा पास की है। यहां से कई हिन्दी व गुजराती माध्यम के विद्यार्थी परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। भूमिका ने बिजनेस इकोनॉमिक्स में 92, वीर ने मैथेमेटिक्स में 89 और ध्रुव ने 85 अंक हासिल किए हैं।
Published on:
09 Feb 2024 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
