
Cyber Crime: दुर्ग के रेलवेकर्मी के जेब में था ATM कार्ड और बैंक खाते से रकम निकल गए लखनऊ में
सूरत. अठवालाइन्स थानाक्षेत्र के मजूरा गेट व नानपुरा इलाके में स्थित केनरा बैंक के दो एटीेएम सेन्टरों में मशीनों के प्रोग्राम के साथ छेड़छाड़ कर डेढ़ माह के दौरान अलग अलग ट्रांजेक्शन कर 7.45 लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने बैंक के प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मजूरागेट व नानपुरा स्थित केनरा बैंक के एटीएम सेंटरों में चोरी गत एक सितम्बर से 15 अक्टूबर के दौरान हुई। शातिरों ने नकली चाबी या किसी औजार का उपयोग कर दोनों मशीनों का डिस्प्ले खोला। मदरबोर्ड के स्वीच का उपयोग कर या फिर अन्य किसी तरह से छेड़छाड़ कर सिस्टम के नेटवर्क डेटाबेज में गड़बड़ी की।
ट्रांजेक्सन की डिटेल मिटाई। उन्होंने इस तरकीब का उपयोग कर मजूरागेट के एटीएम से दस हजार रुपए के 58 व 8 हजार 500 रुपए के तीन ट्रांजेक्शन कर 6 लाख 5 हजार 500 रुपए निकाले। इसी तरह नानपुरा के एटीएम से दस हजार रुपए के 14 ट्रांजेक्शन कर एक लाख 40 हजार रुपए निकाले। कुल मिला कर 7 लाख 45 हजार 500 रुपए निकाल कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की।
Published on:
10 Dec 2020 11:54 am

बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
