29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज पीसीपीआइआर में हुआ 85,928 करोड़ का पूंजी निवेश

पीसीपीआइआर को चार हजार एकड़ में विस्तार करने की योजना

2 min read
Google source verification
surat photo

दहेज पीसीपीआइआर में हुआ 85,928 करोड़ का पूंजी निवेश

भरुच.

देश के विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में भरुच जिले का दहेज उच्च स्थान पर है। दहेज में राज्य सरकार की ओर से पेट्रोलियम, केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट रिजियन (पीसीपीआइआर) को चार हजार एकड़ जमीन में और विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। केन्द्र सरकार की ओर से की गई घोषणा के अनुसार दहेज पीसीपीआइआर में अभी तक 85,928 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है।

दक्षिण गुजरात का प्रवेशद्वार माने जाने वाले भरुच जिले की वागरा तहसील में 453 वर्ग किमी में दहेज पीसीपीआइआर की स्थापना की गई है। इसमें एक लाख ३२ हजार लोगों को रोजगार मिला है। आने वाले दिनों में दहेज पीसीपीआइआर का विस्तार करने की योजना राज्य सरकार की ओर से की जा रही है।

चार हजार एकड़ में पीसीपीआइआर का विस्तार कर यहां पर 20 हजार करोड़ रुपए के नए पूंजी निवेश कराने की योजना बनाई गई हैं। वर्तमान में दहेज पीसीपीआइआर इलाके के पास रेलवे, रोड, पोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। प्रस्तावित राजमार्ग व रेल प्रोजेक्ट के कारण यह क्षेत्र पूंजी निवेश के लिए महत्व का केन्द्र बना हुआ है।


देश भर में चार पीसीपीआईआर जोन स्थापित
देश में विभिन्न स्थानों पर कुल चार पीसीपीआइआर जोन को बनाया गया है। इन जोनों में सबसे ज्यादा पूंजी निवेश दहेज में हुआ है। दहेज में 85 हजार 928 करोड़ रुपए, उड़ीसा के पारादीप स्थित पीसीपीआईआर जोन में 45 हजार करोड़, आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम के काकीनाडा में 43 हजार 744 करोड़ और तमिलनाडु के कुड्डालोर- नागपट्टी में 8 हजार 100 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है।

चारों पीसीपीआइआर को मिलाकर कुल 7.63 लाख करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है और 33.96 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। पिछले वर्ष दहेज पीसीपीआइआर जोन में 25 हजार 163 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ था। दहेज स्थित पीसीपीआइआर जोन में इस बार दक्षिण कोरिया के साथ स्वीडन की ओर से 950 करोड़ पूंजी निवेश किया जाएगा।


पर्यावरण व कोस्टल रिजियन जोन की मिली मंजूरी
दहेज स्थित पीसीपीआईआर रिजियन को वर्ष 2017 में पर्यावरण व कोस्टल रिजियन जोन की मंजूरी मिली हुई है। दहेज पीसीपीआईआर में दहेज एक व दहेज दो जोन के साथ विलायत व सायखा इंडस्ट्रीयल ऐस्टेट शामिल है।


यहां है बड़ी-बड़ी कंपनियां
दहेज पीसीपीआइआर जोन में ओएनजीसी और गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के संयुक्त उपक्रम वाली ओएनजीसी पेट्रो ऐडिशन्स (ओपाल) स्थित है। इसके साथ-साथ क्षेत्र में रिलायंस, हिन्डालको, पेट्रोनेट एलएनजी, पिडीलाइट, रेलिस, वेलस्पन, जीएसीएल, एमआरएफ, नेल्को सहित महत्वपूर्ण कंपनियां स्थित है।


पीसीपीआइआर के और चार हजार एकड़ में विस्तार होने से दहेज में तेजी से विकास होगा। केमिकल कंपनियों के आने से यहां पर पानी और एफ्लुऐंट की निकासी की पूरी व्यवस्था भी की जानी चाहिए। जीआइडीसी की ओर से विभिन्न कं पनियों को पूरी सुविधा प्रदान की जा रही है। आने वाले दिनों में यहां रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे।
- सत्या गोहिल, सरपंच, लखीगाम गांव

Story Loader