2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

surat news : धमकी देकर जबरन ३.३५ करोड़ मांगे तो प्रोपर्टी डीलर ने जहर खाया

surat news : - शातिर अनिल काठी समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
file

surat news : धमकी देकर जबरन ३.३५ करोड़ मांगे तो प्रोपर्टी डीलर ने जहर खाया

सूरत. गोडादरा के एक प्रोपर्टी डीलर को डरा धमका कर उससे जबरन ३.३५ करोड़ रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। पीडि़त के जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने पर लिम्बायत पुलिस ने शातिर अनिल काठी समेत दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक गोडादरा प्रियंका सिटी प्लस निवासी वेद प्रकाश जयस्वाल से भटार रोड अंबानगर निवासी शातिर अनिल काठी व ओमकार सिंह ने जबरन वसूली का प्रयास किया। पेशे से प्रोपर्टी डीलर वेद प्रकाश ने २०१६ में पप्पु मौर्या से ३ करोड़ ३५ लाख रुपए उधार लिए थे। आठ माह पूर्व अनिल काठी ने ३.३५ करोड़ रुपए की मांग की और कहा कि फिलहाल एक करोड दे दो। उसके बाद मंगलवार शाम को साढ़े चार बजे ओमकारसिंह नाम के व्यक्ति ने फोन किया और वेद प्रकाश की लोकेशन के बारे में पूछा। फिर उसने अनिल काठी को फोन दिया। अनिल ने उसके साथ किसी प्रकार का लेनदेन नहीं होने के बावजूद जबरन रुपए की मांगी की। अपशब्द कहते हुए रुपए नहीं देने पर उसके घर आने की धमकी दी। कुख्यात अनिल काठी जबरन रुपए मांगने पर मानसिक तनाव में वेद प्रकाश ने रात में जहर खा लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना के बारे में पुलिस को खबर मिलने पर लिम्बायत पुलिस ने वेद प्रकाश ने की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि शातिर अनिल काठी के खिलाफ पूर्व में जमीनों पर अवैध कब्जे, अपहरण, हत्या का प्रयास, हत्या, जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हो चुके है।