
cheating : चंदा मांगने आई और महिला से 60 हजार का माल ले उड़ी
सूरत. पांडेसरा थानाक्षेत्र में एक ठेकेदार के घर पर चंदा मांगने के लिए आई दो महिलाएं उसकी पत्नी को झांसा देकर उससे नकदी व जेवरों समेत करीब ६० हजार रुपए का सामान ले उड़ी।
पुलिस के मुताबिक दो अज्ञात महिलाओं ने पांडेसरा श्रृंगल होम्स निवासी सुनील मौर्य की पत्नी मीरा के साथ ठगी की। दोनों महिलाएं मंगलवार दोपहर उनके घर पर चंदा लेने के लिए आईं। उन्हें दरवाजे पर रोक कर मीरा रुपए लेने के लिए अंदर गई। इस बीच 50-55 साल की महिला ने खड़े रहने में परेशानी होने की बात कही और अंदर आकर सोफे पर बैठ गई। उसके पीछे ३०-३५ साल की दूसरी महिला भी आ गई। दोनों पहले तो इधर-उधर की बातें करने लगीं। इस बीच एक महिला ने सिर घुमाना शुरू कर दिया। दूसरी ने कहा इसे माता आती है। फिर दोनों ने किसी तरह से मीरा को भरोसे में लिया और उससे घर में रखे नकद रुपए, जेवर व साडिय़ां ले ली और वहां से भाग निकलीं। बाद में मीरा को इस बात का अहसास हुआ तो उसने अपने पति को इस बारे में बताया। शिकायत पर पांडेसरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Published on:
23 Feb 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
