
विरार-भरुच मेमू के समय में परिवर्तन से 4 और ट्रेनों के समय में संशोधन
पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 19101 विरार-भरुच मेमू का समय 8 जुलाई से भेस्तान-भरुच स्टेशनों के बीच बदलने का निर्णय किया है। इस ट्रेन के समय में परिवर्तन के कारण पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 4 और ट्रेनों के ठहराव समय भी बदला गया हैं। गेरातपुर स्टेशन के बाद के स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।
पश्चिम रेलवे ने बताया कि 19101 विरार-भरुच मेमू के 8 जुलाई से समय में संशोधन किया गया है। इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान अब उधना में सुबह 9.18/9.20 बजे, सूरत में 9.30/9.33 बजे, उत्राण में 9.41/9.42 बजे, कोसाड में 9.46/9.47 बजे, गोथनगाम में 9.51/9.52 बजे, सायण में 9.56/9.57 बजे, किम में 10.05/10.06 बजे, कोसंबा में 10.14/10.15 बजे, हाथुरान में 10.20/10.21 बजे, पनोली में 10.25/10.26 बजे, अंकलेश्वर में 10.35/10.36 बजे जबकि भरुच में 11.20 बजे के बजाय 11.00 बजे पहुंचेगी। विरार-भेस्तान स्टेशनों के बीच समय में कोई बदलाव नहीं होगा। 22718 सिकंदराबाद-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 जुलाई से समय में संशोधन किया है। इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान अब सूरत स्टेशन पर सुबह 9.15/9.22 बजे, अंकलेश्वर स्टेशन पर 9.57/9.59 बजे, वडोदरा स्टेशन पर 11.05/11.10 बजे, आणंद स्टेशन पर 11.43/11.45 बजे और नडियाद स्टेशन पर 12.00/12.02 बजे होगा। 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस का 13 जुलाई से समय में संशोधन किया जाएगा। अब ट्रेन सूरत स्टेशन पर सुबह 9.15/09.22 बजे, अंकलेश्वर स्टेशन पर 9.57/9.59 बजे, वडोदरा स्टेशन पर 11.05/11.10 बजे, आणंद स्टेशन पर 11.43/11.45 बजे और नडियाद स्टेशन पर 12.00/12.02 बजे होगा ।
12755 काकीनाडा पोर्ट-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय 7 जुलाई से काकीनाडा पोर्ट से संशोधित किया गया है। अब ट्रेन सूरत स्टेशन पर सुबह 9.15/09.22 बजे और वडोदरा स्टेशन पर 11.05/11.10 बजे होगा पहुंचेगी। 16614 कोयंबटूर-राजकोट एक्सप्रेस का समय 8 जुलाई से कोयंबटूर से संशोधित किया गया है। अब ट्रेन सूरत स्टेशन पर सुबह 9.15/9.22 बजे, अंकलेश्वर स्टेशन पर 9.57/9.59 बजे, वडोदरा स्टेशन पर 11.05/11.10 बजे, आणंद स्टेशन पर 11.43/11.45 बजे और नडिय़ाद स्टेशन पर 12.00/12.02 बजे पहुंचेगी।
Published on:
08 Jul 2022 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
