
चार और रूटों पर दौड़ेंगी सिटी बस
सूरत. शहर में कोविड की स्थितियां लगातार सामान्य होने के साथ ही सूरत महानगर पालिका संचालित बीआरटीएस और सिटी बसों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। मनपा प्रशासन ने बुधवार से शहर के चार रूट पर 43 बसें दौड़ाने का निर्णय किया है।
शहर में कोरोना के मामले बढऩे पर इसी वर्ष 17 मार्च से मनपा ने बीआरटीएस और सिटी बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया था। जून में कोरोना पर धीरे-धीरे काबू पाने के साथ ही मनपा प्रशासन ने राज्य सरकार की गाइडलाइन पर अमल करते हुए सिटी और बीआरटीएस बसों का संचालन फिर शुरू किया है। पिछले दिनों तीन रूट्स पर 44 बसें दौड़ाने के बाद सिटी बस के बेड़े में बुधवार से फिर नई बसों को उतारने की तैयारी है। चार नए रूट्स पर 43 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इनमें अडाजण जीएसआरटीसी से रेलवे स्टेशन (लूप) रूट पर 12 बसें दौड़ेंगी। साथ ही रेलवे स्टेशन से आभवा गाम रूट पर 14, रेलवे स्टेशन से पालनपुर गाम रूट पर 10 और रेलवे स्टेशन से वरियाव गाम रूट पर सात बसों का संचालन किया जाएगा।
Published on:
15 Jun 2021 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
