15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CMA RESULT : सीएमए फाउंडेशन में सूरत का 87% परिणाम

सूरत. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया Institute of Cost Accountants of India की फाउंडेशन परीक्षा में सूरत का परिणाम 87 प्रतिशत रहा है। 186 में से 161 विद्यार्थी सीएमएस CMA RESULT का प्रथम पड़ाव पास करने में सफल हुए हैं। शहर की खुशी बदलानी ने सर्वाधिक 368 तो मुस्कान लालवानी ने गणित में 100 अंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CMA RESULT : सीएमए फाउंडेशन में सूरत का 87% परिणाम

CMA RESULT : सीएमए फाउंडेशन में सूरत का 87% परिणाम

दिसम्बर में सीएमए फाउंडेशन की ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी। सूरत से 186 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। बुधवार को वेबसाइट पर परिणाम जारी होते ही शहर के विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। CMA RESULT 161 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। 400 अंकों की इस परीक्षा में खुशी बदलानी ने सर्वाधिक 368, महक आरीवाला ने 366, देवांशु गोविंदजीवाला और पलक अग्रवाल ने 360 अंक हासिल किए। इसके अलावा मुस्कान लालवानी ने गणित विषय में 100 में 100 अंक हासिल कर शहर का नाम रोशन कर दिया है।

- एजे क्लासेस का शत-प्रतिशत परिणाम :
एजे क्लासेस के सीए आदित्य झंवर के मार्गदर्शन में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने CMA RESULT फाउंडेशन की परीक्षा दी थी। परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सीए आदित्य झंवर ने बताया कि इस बार संस्थान के विद्यार्थियों ने ’ अब की बार 300 के पार ’ की थीम पर फोकस करते हुए मेहनत की थी। इसी वजह से परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 50 में 20 विद्यार्थियों ने 300 से अधिक अंक हासिल किए हैं। देवांशु गोविंदजीवाला ने 360 अंक हासिल किए है। इसके अलावा ममता सीरवी ने 352, यश मारड़िया ने 346, साक्शी जरीवाला ने 344, ऐश्वर्या जैन ने 332, क्रिष्णा राठी ने 332, हीमांक अग्रवाल ने 330, निकिता तुलसियानी ने 328, रोहित कुंजानी ने 326, ग्रेनसी पटेल ने 320 और मोहित डंडगवाल ने 318 अंक हासिल किए हैं।