7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CMS RESULT : मूल राजस्थान के विद्यार्थियों का दबदबा

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट ऑफ इंडिया (सीएमए) CMA की फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में सूरत के मूल राजस्थानी विद्यार्थियों का दबदबा रहा है। मूल मुकुंदगढ़ के अक्षत बेरीवाल ने 800 अंकों की इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक 680 अंकों के साथ देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। शहर के चार विद्यार्थियों ने फाइनल और 10 ने इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप फिफ्टी में स्थान हासिल कर सूरत का गौरव बढ़ाया है।

2 min read
Google source verification
CMS RESULT : मूल राजस्थान के विद्यार्थियों का दबदबा

CMS RESULT : मूल राजस्थान के विद्यार्थियों का दबदबा

सीएमए CMA की ओर से दिसम्बर 2023 में फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इन दोनों परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को वेबसाइट पर जारी किया गया। वेबसाइट पर परिणाम देख सूरत के विद्यार्थी खुश हो उठे। इस बार सूरत के चार विद्यार्थी जिनमें तीन मूल राजस्थान के है उन्होंने फाइनल में तो 10 विद्यार्थियों जिनमें छह मूल राजस्थान के है उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप फिफ्टी में स्थान हासिल किया है।

- चार फाइनल में तो दो इंटरमीडिएट में :
सिटी लाइट स्थित तरुण अग्रवाल के मार्गदर्शन में मूल जोधपुर के गौरव तेजवानी ने सीए फाइनल की 800 अंकों की परीक्षा में 512 अंक के साथ देश में 10वां, अजमेर स्थित बिजयनगर के दिव्यांश सिंघवी ने 499 अंक के साथ 18वां, देवगढ़ के कौशिक शाह ने 469 अंक के साथ 39वां और भाविक भालाला ने 464 अंक के साथ देश में 44वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ मुस्कान लालवानी ने 800 अंकों की इंटरमीडिएट परीक्षा में 523 अंकों के साथ देश में 36वां और खुशी बदलानी ने 507 अंकों के साथ देश में 48वां स्थान हासिल किया है।
- इंटरमीडिएट में आए तीन :
घोड़दौड़ रोड़ स्थित सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में तीन विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया फिफ्टी में स्थान हासिल किया है। इनमें राजस्थान के सादरी की आयुषी बोहरा ने 800 में से 572 अंकों के साथ देश में 9वां, बीकानेर के ऋषि अग्रवाल ने 526 अंकों के साथ 33वां और वेनिल गांधी ने 507 अंकों के साथ देश में 48वां स्थान हासिल किया है। साथ में रुषिन वीरवाडिया ने 504 और पलक अग्रवाल ने 503 अंकों के साथ यह परीक्षा पास की है।
- इन्होंने बढ़ाया शहर का गौरव :
इंटरमीडिएट की परीक्षा में मूल मुकुंदगढ़ के अक्षत बेरीवाल ने सबसे अधिक 680 अंकों के साथ देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। साथ में नागौर की निशिता शर्मा ने 586 अंकों के साथ देश में 5वां, नागौर की रीषीता बिरला ने 510 अंकों के साथ 45वां स्थान हासिल किया है। साल 2016 के पुराने पाठ्यक्रम की इंटरमीडिएट परीक्षा में राजस्थान के मेघ टिबरेवाल ने 434 अंकों के साथ 46वां और रितेश कुमार जरीवाला ने 430 अंकों के साथ देश में 50वां स्थान हासिल किया है।
- ध्यान से पढ़े :
भविष्य सवार ने के लिए ध्यान से पढ़ाई करनी चाहिए। अच्छे अंकों के लिए बिना ध्यान भटकाए पढ़ाई की थी, जिसके चलते देश में 10वां स्थान मिला।
- गौरव तेजवानी, 10वां क्रमांक फाइनल, जोधपुर
- रिवीजन किया बार-बार :
जो पढ़ाया जाता था, उसका घर आकर बार-बार रिवीजन किया। जहां दिक्कत आती थी, उसमें सुधार किया। इसका परिणाम देश में 18वां स्थान मिला।
- दिव्यांश सिंघवी, 18वां क्रमांक फाइनल, बिजयनगर
- दिया समय :
अच्छे नंबर से पास होने के लिए खुद को और पढ़ाई को समय दिया। इस कारण कहीं गलती नहीं हुई और देश में 39वां स्थान मिला।
- कौशिक शाह, 39वां क्रमांक फाइनल, देवगढ़
- किताब पर विश्वास :
सीएमए के लिए संस्थान की ओर से जो किताब दी जाती है, उसी पर विश्वास रखी पढ़ाई की। बाहर की अन्य किसी किताब पर ध्यान नहीं दिया। संस्थान की किताब से 5वां क्रमांक मिला।
- निशिता शर्मा, 5वां क्रमांक इंटरमीडिएट, नागौर
- कड़ी मेहनत का फल :
भविष्य को संवारने के लिए सीएमए में कड़ी मेहनत की। प्रति दिन पढ़ाई की, समय को बेकार जाने नहीं दिया। जो पढ़ाया जाता था, उसे बार बार घर आकर पढ़ा और 9वां नंबर मिला।
- आयुषी बोहरा, 9वां क्रमांक इंटरमीडिएट, सादड़ी