8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : सहकर्मी ने कैसे दलित महिला को बनाया हवस का शिकार ?

  - पीडि़ता ने राजस्थान में दर्ज करवाई प्राथमिकी - अमरोली पुलिस मामले की जांच में जुटी - ब्लैकमेल कर 60 हजार रुपए ऐंठे

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : सहकर्मी ने कैसे दलित महिला को बनाया हवस का शिकार ?

SURAT NEWS : सहकर्मी ने कैसे दलित महिला को बनाया हवस का शिकार ?

सूरत. अमरोली क्षेत्र के एक कारखाने में काम करने वाली दलित विवाहिता को उसके सहकर्मी ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। उसे नशीला पेय पिला कर बलात्कार किया और डरा धमका कर करीब चार माह तक उसका यौन उत्पीड़न किया। पीडि़ता द्वारा राजस्थान में प्राथमिकी दर्ज करवाने पर मामला सामने आया।

मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त एससीएसटी सेल एमडी उपाध्याय ने बताया कि उधना निवासी आरोपी इरफान खान ने 25 वर्षीय पीडि़ता से बलात्कार किया। उस दौरान पीडि़ता अपने पति के साथ अमरोली क्षेत्र में रहती थी और कपड़ा कारखाने में काम करती थी। इरफान भी उसके साथ ही कारखाने में काम करता था।

जिसके चलते दोनों के बीच जान पहचान हुई। गत वर्ष 5 अक्टूबर को इरफान उसके घर आया। उस समय पीडि़ता घर पर अकेली थी। उसने पीडि़ता को शीतल पेय पिलाया। जिसके चलते पीडि़ता बेसुध हो गई। इसका फायदा उठा कर उसने पीडि़ता के साथ बलात्कार किया। पीडिता के होश में आने पर उसने इस बारे में किसी से जिक्र करने पर पीडि़ता को बदनाम करने की धमकी दी।

उसे डरा धमका कर लगातार उसया यौन उत्पीड़न किया। वह अक्सर पीडि़ता के पति की गैर मौजूदगी में उसके घर आ जाता था और उसके साथ बलात्कार करता था। परेशान होकर पीडि़ता अपने पति के साथ राजस्थान चल गई। वहां पर उसने उसे फोन कर परेशान करना जारी रखा। इस पर पीडि़ता ने अपने पति से बात की। राजस्थान में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। मामला सूरत का होने के कारण राजस्थान पुलिस ने 0 नम्बर से प्राथमिकी सूरत स्थानान्तरित कर दी। अमरोली पुलिस ने मामला दर्ज किया।

ब्लैकमेल कर 60 हजार रुपए ऐंठे

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहली बार पीडि़ता से बलात्कार करते समय अपने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। उसके कई अश्लील फोटो भी लिए थे। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। उसने फोटो वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर पीडि़ता से 60 हजार रुपए भी ऐंठे थे। आरोपी इरफा बिहार का मूल निवासी है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।