13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑडिट संबंधित खामियों पर भड़के आयुक्त

अधिकारियों से कहा-बिलिंग के समय ही दूर हो विसंगतियां, 1898 बिल ऑडिट में रुके

2 min read
Google source verification
surat, news

Officer on election duty, impact on work

सूरत. मनपा आयुक्त एम.थेन्नारसन ने शनिवार को सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर वित्तीय मामलों में एहतियात बरतने को कहा है। ऑडिट विभाग के साथ बैठक में अटके बिलों पर चर्चा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए रुके 1898 बिलों का हर हाल में 15 मार्च तक निराकरण करने को कहा है।
हजारों करोड़ रुपए के बजट वाली महानगर पालिका में डेढ़ हजार करोड़ रुपए से अधिक के काम हो रहे हैं। मनपा में वित्तीय गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए सभी प्रावधानों और नीति-नियमों के पालन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बिलों के पेमेंट में मंजूरी लेने की सभी प्रकिया प्रत्येक स्तर पर पूरी की जाए। साथ ही उन्होंने ऑडिट विभाग के अधिकारियों को 30 जून, 2017 से पहले तक के (जीएसटी पहले) सभी बिलों की जरूरी जवाब के साथ सबमिट करने की प्रक्रिया पूरी करने कहा है।
हर साल मिलती हैं खामियां
बजट के दौरान हर साल बड़ी संख्या में ऑडिट के दौरान बिलिंग में भूल दिखाई देती है। यह संख्या सैकड़ों मेें होने से मनपा की इमेज पर विपरीत असर पड़ता है। अधिकारियों को इस संबंध में खास ध्यान देने को कहा गया, ताकि विभाग में वित्त संबंधी गड़बड़ी नहीं हो। बताया जाता है कि ऑडिट विभाग भी मामूली बातों पर खामियां निकालता है, जिससे इनकी संख्या बढ़ती जाती है। आयुक्त ने तीन कैटेगरी में ऑडिट की कमियों को गिनाने को कहा, इसमें पहला वित्तीय नुकसान जिसे उन्होंने गंभीर बताया। दूसरे में उन्होंने मामूली खामियों वाले बिल बताए, इसे शीघ्र निराकरण की बात कही। तीसरी कैटेगरी में मंजूरी को लेकर की गई लापरवाही वाले बिल को शामिल करने को कहा।

मनपा के हाइड्रोलिक विभाग को दो अवार्ड
सूरत. शहर के लोगों को 11 सौ एमएलडी से अधिक जलापूर्ति करने वाले महानगर पालिका के हाइड्रोलिक विभाग को एक और अवार्ड से नवाजा जाएगा। न्यू नार्थ जोन में राउण्ड दी क्लॉक पानी योजना के फलस्वरूप वाटर लॉस मॉनिटरिंग और इससे हुए लाभों को लेकर इंडियन वाटर वक्र्स एसोसिएशन सोसायटी यह पुरस्कार देगा।
मनपा के अवार्ड की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वाटर सेक्टर में देश भर में हो रहे बेहतर कामों को लेकर इंडियन वाटर वक्र्स एसोसिएशन ने पिछले साल अप्रेल-जून, 2017 में देश भर से नोमिनेशन मंगाए थे। मनपा ने पांच कैटेगरी जल निर्माता पुरस्कार, आईवा जल सेवा पुरस्कार, वोग वाल्वस इंडिया और हिन्दुस्तान डोर्र एलिवर प्राइजर्स एवं बोर्ग (इंडिया) प्रा.लि. अवार्ड में नोमिनेशन किया था। नामांकन की जांच मुंबई स्थित एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय से नियुक्त ज्यूरी ने की। विभिन्न स्तरों से जांच के उपरांत मनपा को वोग वाल्वस (इंडिया) प्रा.लि.अवार्ड्स और बोर्ग (इंडिया) प्रा.लि. अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इन दोनों कैटेगरी में मनपा ने न्यू नार्थ जोन में स्थपित किए गए 24 गुणा सात पानी आपूर्ति नेटवर्क व्यवस्था में वाटर लॉस संबंधित मॉनिटरिंग और इससे हुए लाभों का जिक्र किया था। अवार्ड 19 फरवरी को गोवा में होने वाले समारोह में दिए जाएंगे, जिसे लेने मनपा के हाईड्रोलिक विभाग के अधिकारी वहां जाएंगे। इससे पहले इसी संस्था ने वर्ष 2006 में आई बाढ़ के बाद शहर में 36 घंटे के अंदर जलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने के लिए सूरत मनपा को व्यंक्टेश्वर दहासहाश्रा अवार्ड से सम्मानित किया था।