20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नानपुरा पोस्ट ऑफिस में हंगामा

केवल खाताधारकों को ही रुपए देने से नाराज हुए कतार में खड़े लोग

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Sharma

Nov 15, 2016

nanpura post office

nanpura post office

सूरत. नोट नहीं बदलने के कारण नानपुरा पोस्टऑफिस में मंगलवार को लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। परिस्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुुलिस बुलानी पड़ी।
बैंकों के आगे लंबी लाईन रहने के कारण कई लोग नोट बदलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सवेरे से ही नानपुरा स्थित पोस्टऑफिस पर लोगों की लाइन लग गई थी। वहीं कुछ देर बाद पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने रुपए एक्सचेंज का काम बंद कर दिया। उनका कहना था कि उनके पास रुपए नहीं होने के कारण वह सिर्फ उनके खाताधारकों को ही एक्सचेंज करके रुपए देंगे। इस बात को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और लोगों को भड़काने लगे। अंत में पोस्ट अधिकारियों ने पुलिस बुलाई और काम शुरू किया। मंगलवार को पोस्टऑफिस में कुल 20 करोड़ का कारोबार हुआ। इसमें से तीन करोड़ रुपए बांटे गए और 17 करोड़ रुपए लोगों ने जमा करवाए। सीनियर सुप्रिंटेन्डेन्ट मीता शाह ने बताया कि कुछ लोग बार-बार लाइन लगाकर रुपए बदलवा रहे थे। इसलिए उन्हें दूर हटाया गया और रुपए कम होने के कारण सिर्फ खातेधारकों को एक्सचेंज की सुविधा दी गई।