
CONVOCATION : छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक से किया सम्मानित
CONVOCATION पर 367 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया। इसमें स्कूल ऑफ बिजनेस के 141, हॉस्पिटलिटी के 50, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 51, लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमन साइंस के 24, जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन के 25, लॉ के 38 और स्कूल ऑफ डिजाइन के 20 छात्र शामिल हैं।
- वीएनएसजीयू VNSGU : के 53वें विशेष दीक्षांत convocation समारोह पर कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियामक, सिंडिकेट, सीनेट सदस्यों के साथ प्रधायोक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दीक्षांत convocation समारोह में आर्ट्स संकाय के 20 पाठ्यक्रमों के 8886, एजुकेशन संकाय के 6 पाठ्यक्रमों के 689, साइंस संकाय के 10 पाठ्यक्रमों के 4409, इंजीनियरिंग संकाय के 1 पाठ्यक्रम के 1, लॉ संकाय के 4 पाठ्यक्रमों के 1023, मेडिसिन संकाय के 30 पाठ्यक्रमों के 943, होमियोपैथी संकाय के 1 पाठ्यक्रम के 64, कॉमर्स संकाय के 10 पाठ्यक्रम के 7960, रूरल स्टडीज के 2 पाठ्यक्रमों के 206, मैनेजमेंट स्टडीज के 3 पाठ्यक्रमों के 123, कंप्यूटर साइंस के 7 पाठ्यक्रमों के 2959 और आर्किटेक्चर के 3 पाठ्यक्रमों के 40 विद्यार्थियों को मिलाकर कुल 12 संकायों के 97 पाठ्यक्रमों के 27 हजार 303 विद्यार्थियों को डिग्री से सम्मानित किया गया। साथ में 36 विद्यार्थियों को पीएचडी और 10 विद्यार्थियों को एमफिल से सम्मानित किया गया।
Published on:
09 Jan 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
