सूरत

कनाडा और लंदन से लौटे दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

- एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट किया, जो निगेटिव आया

less than 1 minute read
Dec 26, 2021
कनाडा और लंदन से लौटे दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

सूरत.

शहर में शुक्रवार को कनाडा तथा लंदन से लौटे दो जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखकर डिजिटल मॉनिटरिंग की जा रही हैं। मनपा स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों के नमूने जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं। विदेश से यात्रा कर सूरत लौटने वाले लोगों की भी लगातार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अठवा वेसू निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति केनेडा में नौकरी करते हैं। जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मनपा ने बताया कि व्यक्ति 14 दिसंबर को केनेडा से एयर कनाडा एयरलाइंस से दिल्ली का सफर किया है। वह दिल्ली से 15 दिसंबर को विस्तेरा एयरलाइंस द्वारा कोलकाता ससुराल गए थे। 21 दिसंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से मुम्बई और मुम्बई से निजी टैक्सी में सूरत पहुंचे। 23 दिसंबर को सिरदर्द और कमजोरी की तकलीफ के कारण आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें 24 दिसंबर से होम आइसोलेशन में रखा गया है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 23 लोगों का टेस्ट किया गया, जिनकी रिपोर्ट पैडिंग है। उन्होंने फाइजर वैक्सीन के दो डोज लिए हैं। अन्य एक मामले में अठवा पारले प्वॉइंट निवासी 21 वर्षीय युवक यू.के. में पढ़ाई करता है।

वह 20 दिसंबर को लंदन से एयर इंडिया की फ्लाइट में 21 दिसंबर को अहमदाबाद पहुंचा था। एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट किया, जो निगेटिव आया। 22 दिसंबर को खांसी और बुखार आने पर मनपा ने 23 दिसंबर को आरटीपीसीआर टेस्ट किया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 21 लोगों की जांच की गई है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। छात्र ने फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज ली है। मनपा ने बताया कि दोनों मरीज में कोई गंभीर लक्षण नहीं है और स्थिति स्टेबल है। उनके नमूने जिनोम स्किवेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

Published on:
26 Dec 2021 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर