
कतारगाम और अठवा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
सूरत.
शहर और जिले में शुक्रवार को 278 कोरोना पॉजिटिव मिले और दो जनों की मौत हुई है। इसमें शहर के कतारगाम जोन में एक वृद्ध समेत दो जनों की संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई इसके अलावा शहर में नए 177 और जिले में 101 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, कुल 297 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक शहर के पॉश इलाके अठवा जोन में सर्वाधिक 4012 कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। कतारगाम जोन में भी 3809 और रांदेर जोन में 3317 कोरोना मरीज दर्ज किए गए।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में नए जो 177 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें शुक्रवार को सबसे अधिक कतारगाम जोन में 32, अठवा जोन में 31, रांदेर जोन में 22, वराछा-बी जोन में 21, लिम्बायत, वराछा-ए जोन में 20-20, उधना जोन में 18, सेंट्रल जोन में 13 कोरोना मरीज मिले हैं।
2 डॉक्टर, 11 बिजनसमैन और 3 छात्र पॉजिटिव
न्यू सिविल में कोविड-19 हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर, शिव शक्ति, महावीर मार्केट, टेक्सटाइल, यार्न, हीरा, फैब्रिकेशन, ट्रैवल्स, इच्छापोर में स्टील समेत 11 बिजनसमैन, 3 छात्र, दो कपड़ा दलाल, हीरा श्रमिक, गोडादरा श्री साई लैब मालिक, मेडिकल रिपरजेंटेटिव, कतारगाम बीओबी बैंक कर्मचारी, पलसाणा में दुकान, लूम्स वर्कर, घोड़दौड़ रोड गार्मेन्ट दुकानदार, सीजीएसटी ऑफिस सुप्रिटेंडेंट, एमटीबी आर्ट्स कॉलेज के चपरासी, चौटाबाजार दुकानदार, अमरोली में प्रिंटिंग प्रेस, महिधरपुरा पोस्ट ऑफिस कर्मचारी, जमीन दलाल, स्टैंडर्ड चार्टड बैंक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Published on:
03 Oct 2020 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
