सूरत

COVID-19: सूरत कपड़ा मंडी पर मंडराने लगी परेशानी

कोरोना संक्रमित मिलने पर मार्केट सील होने से व्यापारिक समस्या भी आई सामने

2 min read
Mar 11, 2021
COVID-19: सूरत कपड़ा मंडी पर मंडराने लगी परेशानी

सूरत. कपड़ा बाजार में कोरोना महामारी के बढ़ते स्वरूप को देख महानगरपालिका प्रशासन में भी सख्ती देखने को मिलने लगी है। टैक्सटाइल मार्केट सील करने की मनपा प्रशासन की सख्ती के कारण कपड़ा व्यापारियों की व्यापारिक उलझनें भी बढऩे लगी है।
सूरत कपड़ा मंडी में गतवर्ष मार्च से प्रारम्भ होने वाला लग्नसरा सीजन अचानक कोरोना महामारी के आगमन से बुरी तरह प्रभावित हुआ और अब इस वर्ष में भी लग्नसरा सीजन के ठीक पहले कोरोना महामारी के प्रसार से व्यापारिक संकट के बादल मंडराने लगे हैं। गुरुवार को महानगरपालिका प्रशासन ने कोविड-19 गाइडलाइन के प्रति सख्त रवैया दिखाते हुए कोरोना संक्रमित मिलने पर कपड़ा बाजार में सांई खाति व आदर्श मार्केट को सील कर दिया। मनपा प्रशासन की इस कार्रवाई से दोनों मार्केट के सैकड़ों कपड़ा व्यापारियों के समक्ष बड़ी व्यापारिक समस्या आकर खड़ी हो गई। इस संबंध में सांई खाति मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने मार्केट सील कर दिया है, इससे मार्केट के व्यापारियों के समक्ष व्यापारिक समस्या आकर खड़ी हो गई है। अभी सभी व्यापारी लग्नसरा सीजन की तैयारियों में व्यस्त है और उस पर कोरोना महामारी के कारण व्यापारिक मुश्किलें भी आकर खड़ी होने लगी है।

निर्वाचित पार्षदों का सम्मान


सूरत. महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर गुरुवार को कपड़ा बाजार स्थित अनुपम टैक्सटाइल मार्केट में भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षदों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीसांवरिया सेठ सेवा समिति ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विधायक संगीता पाटिल, पार्षद विजय चौमाल, दिनेश राजपुरोहित, अमित सिंह के अलावा श्रवण धामू, अमित बर्नवाल, कैलाश जोशी समेत अन्य कई व्यापारी मौजूद थे।


निशान पूजन के बाद होंगे रवाना


सूरत. श्रीबांकेबिहारी सेवा समिति की ओर से फाल्गुन मेले के अवसर पर आठवीं निशान ध्वज पदयात्रा का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इस दौरान भटार रोड स्थित उमंग अपार्टमेंट में निशान ध्वज पूजन किया जाएगा और बाद में शाम को आयोजित भजन संध्या में संगीता गुप्ता, जुगल एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देगी। इसके बाद समिति के एक सौ सदस्य सोमवार रात खाटूधाम के लिए रवाना होंगे। मंगलवार को बाबा श्याम के दर्शन कर जीणमाता, सालासर धाम दर्शन कर सूरत लौटेंगे।

Published on:
11 Mar 2021 09:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर