
covid19 in surat : पुलिस व सुरक्षा बलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की कवायद
सूरत. कोविड-19 महामारी के चलते उत्पन्न हुई आपात स्थिती में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस व सुरक्षा बलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है। शहर पुलिस आयुक्त राजेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने आयुष मंत्रालय द्वारा सूचित दवाओं के 5 हजार किट तैयार करवाए है। जिन्हें पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, त्वरित कार्रवाई बल, ट्रैफिक ब्रिगेड, रिजर्व पुलिस बल व होमगार्ड जवानों में वितरित किया जा रहा है। ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढोत्तरी हो सके और वे कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी करते समय उन्हें संक्रमण का खतरा नहीं रहे। इससे पहले भी कई जवानों को दवाएं दी गई है साथ ही मेडिकल टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात सुरक्षा जवानों के स्वास्थ्य की समय समय पर जांच भी की जा रही है।
ये दवाएं है किट में
प्रत्येक जवान को दिए जा रहे किट में 15 कोबाडेक्स, 10 विटामिन सी, 2 विटामिन डी3, 30 आरसेनिक व 10 होम्योपैथी टेबलेट दी जा रही है।
Published on:
29 Apr 2020 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
