- गुजसीटोक में हाईकोर्ट से अंतरीम जमानत मिलने पर हुआ था फरार
सूरत. आसिफ टामेटा गैंग के हिस्ट्रीशीटर अज्जू टामेटा को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच ने सफलता हासिल की है। गुजरात संगठित अपराध एवं आतंकवाद निरोधक कानून (गुजसीटोक) के तहत पकड़ा गया अज्जू अंतरिम जमानत मिलने पर फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच पिछले तीन महीनों से उसकी तलाश थी।
पुलिस निरीक्षक ललित वागडिया ने बताया कि मानदरवाजा जूनी टेनामेंट निवासी अज्जू टामेटा उर्फ असगर अली सैयद, टामेटा गैैंग के मुख्य सूत्रधार आसिफ टामेटा का भाई है। अज्जू समेत उसकी गैंग के साथियों के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती व अपहरण के कई संगीन मामले दर्ज हो चुके हैं।
संगठित रूप से अपराध करने वाले इस पेशेवर गिरोह के खिलाफ गत 27 सितम्बर 2020 को क्राइम ब्रांच ने गुजसीटोक के तहत मामला दर्ज किया था। उस दौरान पुलिस ने अज्जू व आसिफ समेत गिरोह के 14 जनों को पकड़ कर लाजपोर जेल भिजवा दिया था।
गत 12 अक्टूबर 2022 को अज्जू को हाईकोर्ट से दस दिन की अंतरीम जमानत मिलने पर रिहा किया गया था। छूटने के बाद वह फरार हो गया लौट कर जेल नहीं पहुंचा। तब से क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में थी। इस बीच मुखबिर से अज्जू मानदरवाजा क्षेत्र में ही होने की सूचना मिली। सूचना की तस्दीक कर क्राइम ब्रांच ने उसे मानदरवाजा खाड़ी ब्रिज के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
----------