
CS RESULT : सोशल साइट से दूर रहकर विद्यार्थियों ने हासिल किए अच्छ अंक
- दो विद्यार्थी ने बढ़ाया गौरव :
घोड़दौड़ स्थित सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में सीए कर रही दो छात्राएं दीपीका मालपानी और झलक वरधानी ने सीए की पढ़ाई की बुनियाद पर खुद सीएस की पढ़ाई कर परीक्षा पास की है। दीपिका ने प्रोफेशनल परीक्षा में शहर में सबसे अधिक 491 अंकों के साथ परीक्षा पास की है। जबकि झलक ने एग्जीक्यूटिव परीक्षा में 447 अंकों के साथ देश में 8वां स्थान हासिल किया है। दोनों छात्राओं ने बताया कि अच्छे नंबर से पास होने के लिए उन्होंने मोबाइल से सारी सोशल साइट को अन इंस्टॉल कर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया।
- 38 विद्यार्थी हुए पास :
घोड़दौड़ स्थित इग्नाइट एकेडमी के सीएस स्नेह भाटिया के मार्गदर्शन में आठ विद्यार्थियों ने सीएस प्रोफेशनल और 30 विद्यार्थियों ने सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा पास की है। संस्थान के धीरेन ठक्कर ने प्रोफेशनल परीक्षा में 485 अंक हासिल किए है।
- सीएमए परिणाम : मूल राजस्थान के विद्यार्थियों का दबदबा :
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट ऑफ इंडिया (सीएमए) की फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में सूरत के मूल राजस्थानी विद्यार्थियों का दबदबा रहा है। मूल मुकुंदगढ़ के अक्षत बेरीवाल ने 800 अंकों की इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक 680 अंकों के साथ देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। शहर के चार विद्यार्थियों ने फाइनल और 10 ने इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप फिफ्टी में स्थान हासिल कर सूरत का गौरव बढ़ाया है। ऑल इंडिया फिफ्टी में स्थान हासिल करने वाले अधिकतर विद्यार्थी मूल राजस्थान निवासी है।
Published on:
27 Feb 2024 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
