गुजरात विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में रविवार से प्रचार युद्ध जोर पकड़ेगा। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे शुरू होने से दक्षिण गुजरात में
सूरत।गुजरात विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में रविवार से प्रचार युद्ध जोर पकड़ेगा। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे शुरू होने से दक्षिण गुजरात में चुनावी रंग जम जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, रेलमंत्री पीयूष गोयल, सांसद परेश रावल २६ नवम्बर को सूरत, वापी, पालेज और भरुच में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं २७ नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सूरत, वापी सहित कई जगहों पर चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।
नामांकन वापसी के बाद चुनाव प्रचार ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों के अलावा उनकी पार्टी के बड़े नेताओं के दौरे भी शुरू होने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सूरत के लिंबायत विधानसभा सीट अंतर्गत नीलगिरी मैदान में तथा बमरोली-अलथाण रोड पर कैलाशनगर चौकड़ी में सभा को संबोधित करेंगे। योगी को खासतौर से उत्तर भारतीय बाहुल्य क्षेत्रों में लाया जा रहा है, जिससे नाराज लोगों को अपने पक्ष में वापस लाया जा सके।
गुजरात गौरव यात्रा के दौरान सचिन में आयोजित योगी आदित्यनाथ की सभा फ्लॉप साबित हुई थी। उत्तर भारतीय बाहुल्य इस क्षेत्र में योगी की सभा में लोगों के कम जुटने से भाजपा में चिंतन शुरू हो गया था। भाजपा योगी को हिन्दुत्व के नए चेहरे के रूप में पेश कर रही है। भीड़ नहीं जुटने से भाजपा के खेमे में चिंता व्याप्त हो गई थी।
भाजपा इस बार कोई गलती किए बगैर लिंबायत और कैलाशनगर चौकड़ी की सभा को लेकर तैयारी कर रही है। इस क्षेत्र के बूथ लेवल से लेकर वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं के अलावा आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही बड़े नेता भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। योगी की सभा में कुछ भी नकारात्मक होने पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा पर भी असर पड़ सकता है।
इसके अलावा फिल्म कलाकार और भाजपा सांसद परेश रावल भी रविवार को सूरत पश्चिम विधानसभा सीट पर लोगों को संबोधित करेंगे। सांसद मनोज तिवारी दोपहर को वलसाड में जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में शाम छह बजे वापी के छीरी में एक सभा को संबोधित करेंगे। रात करीब साढ़े आठ बजे मनोज तिवारी उमरगाम में गांधीवाड़ी में भी सभा को संबोधित करेंगे। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल धरमपुर विधानसभा में महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।
रेलमंत्री पीयूष गोयल पालेज में एवं परेश रावल आज भरुच में
भरुच. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की मदद के लिए चुनाव प्रचार का दौर भरुच जिले में रविवार से शुरू हो रहा है। रेलमंत्री पीयूष गोयल रविवार को पालेज कस्बे में तथा सांसद परेश रावल भरुच में जनसभा को संबोधित करेंगे। परेश रावल शाम चार बजे तुलसीधाम मल्टीप्लेक्स के सामने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारियां जोरों पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार शाम कड़ोदरा में होने वाली सभा की तैयारियों में भाजपा की प्रदेश टीम जुट गई है। केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, सांसद सीआर पाटिल सहित अन्य नेताओं ने शनिवार को चुनाव सभा स्थल का जायजा लिया।
विधानसभा चुनाव को लेकर दक्षिण गुजरात में पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा पहले कामरेज के समीप आयोजित होने वाली थी। पाटीदारों के लगातार विरोध और सभा स्थल छोटा होना बताकर इसे बदल दिया गया। अब यह सभा कड़ोदरा स्थित अकलामुखी हनुमानजी मंदिर के समीप ग्राउंड में होगी।
पीएम की सभा को लेकर प्रशासन ने भी इस क्षेत्र की घेराबंदी शुरू कर दी है। भाजपा इस सभा के जरिए पाटीदार बाहुल्य पांच विधानसभा सीटों समेत जिले की एक सीट बारडोली को भी साधने की फिराक में है। सभा में इन सभी सीटों के वार्ड लेवल से बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को ले जाने की व्यवस्था की गई है।