13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादर से सजधज कर रवाना हुई ‘दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस’

- सूरत से भगत की कोठी जाने वाले लोगों के लिए हुई सहूलियत - राजस्थान के समदड़ी-भिलड़ी खंड पर ट्रेन चलने से क्षेत्र के लोगों को होगा लाभ

2 min read
Google source verification
दादर से सजधज कर रवाना हुई ‘दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस’

दादर से सजधज कर रवाना हुई ‘दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस’

राजस्थान निवासियों के लिए नवरात्र से एक दिन पहले दादर एवं भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को रविवार को दादर स्टेशन से सजाधजा कर हरी झंडी दिखाकर पहले सफर के लिए रवाना किया गया। स्थानीय सांसद राहुल शेवाले, देवजी पटेल और अन्य अतिथियों ने ट्रेन को हरी दिखाई।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि राजस्थान के जालौर से सांसद देवजी पटेल ने मुंबई और भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच इस नई ट्रेन को शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समदड़ी-भीलडी खंड पर ट्रेन के चलने से इस क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और पाली के रास्ते यातायात में भी राहत मिलेगी। नई ट्रेन सेवा इस मार्ग पर लगातार बढ़ती मांग को पूरा करेगी और व्यापार और रोजगार के लिए यात्रा करने वालों के साथ-साथ समान्य यात्रियों और पर्यटकों के लिए भी अत्यंत सुविधाजनक होगी। विभिन्न यात्री संघों ने इस नई सेवा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुंबई से गुजरात के रास्ते राजस्थान के विभिन्न शहरों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के एक नए युग की शुरुआत करेगी। मुंबई मंडल रेल प्रबंधक जी. वी. एल. सत्यकुमार ने पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक पौधा, श्रीफल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

सप्ताह में तीन दिन चलेगी

नियमित सेवा के रूप में 14808 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) 28 सितंबर से दादर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रात 12.05 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 6.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) 27 सितंबर से भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10.15 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर और समदड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।