17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज-घोघा रो-रो फेरी 12 अक्टूबर से

हजीरा से रो-रो फेरी के लिए कवायद

2 min read
Google source verification
file

दहेज-घोघा रो-रो फेरी 12 अक्टूबर से

सूरत . मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना दहेज-घोघा रो-रो फेरी 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए स्टीमर लाया गया है, जिसमें माल भरे ट्रक, कार, मोटर साइकिल के साथ लोग दहेज से भावनगर और भावनगर से दहेज तक का सफर समुद्र मार्ग से तय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हजीरा से रो-रो फेरी शुरू करने के लिए भी कवायद चल रही है।

सूरत सबको जोडऩे वाला शहर

गुजरात में ब्रिज सिटी के तौर पर सूरत ने अलग पहचान बनाई है। जिस तरह ब्रिज दो हिस्सों को जोडऩे का काम करता है, उसी तरह सूरत जोडऩे वाला शहर रहा है। गुजरात में जब भी कोई आपदा आई, सूरत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए उस शहर से नाता जोड़ा। यह बात मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कही। मनपा की ओर से विभिन्न प्रोजेक्ट के लोकार्पण और भूमि पूजन के लिए संजीवकुमार ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में रूपाणी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। गांधी के जीवन मूल्यों को जीवित रखना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने सूरत के विकास कार्यों को लेकर मनपा के अधिकारियों और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सूरत को गुजरात ही नहीं, देश का श्रेष्ठ शहर बनाने का आह्वान किया। सूरत मनपा को इसके लिए सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात को दंगा मुक्त और टैंकर मुक्त बनाने में सरकार को सफलता मिली है। अब फाटक मुक्त और हैंड पम्प मुक्त गुजरात बनाने की योजना है।



दो बच्चियों से बलात्कार के मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में


ङ्क्षडडोली क्षेत्र में पांच-पांच साल की बच्चियों के साथ दरिंदगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस तरह की वारदातों को लेकर हमेशा संवेदनशील रही है। उन्होंने दोनों घटनाओं पर दु:ख जताया और बच्चियों को जल्द न्याय के लिए मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आश्वासन दिया।