
दमण भी बनने लगा मिनी गोवा
प्रदीप भावसार. दमण. गुजरात के निकट समुद्र किनारे बसा छोटा से शहर दमण में भी पर्यटन के लिहाज से बड़ा बदलाव अब देखने को मिलने लगा है। दूरदराज से आने वाले सैलानी भी अब दमण को ही मिनी गोवा मानकर पर्यटन का आनंद यहीं पर उठाने लगे है।
पिछले कुछ समय से संघ प्रशासन ने केंद्रशासित प्रदेश दमण के पुराने पर्यटन स्थलों की स्थिति में बदलाव किया है और कई नए केंद्र विकसित किए है। गत दो वर्षों में प्रशासन ने पर्यटन के लिहाज से दमण को विकसित पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में काफी कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि मोटी दमण में जंपोर समुद्र तट पर पैराग्लाइडिंग व जेटस्की वाटरबाइक का रोमांचक अनुभव बाहर से आने वाले पर्यटकों को मिलने लगा है। इसके अलावा बनाना राइड भी शुरू की गई है। दमण के समुद्री किनारे सैरगाह बन जाने से अब पर्यटकों को भी यह मिनी गोवा जैसा महसूस होने लगा है। जंपोर तट पर घुड़सवारी, बाइकिंग, ऊंट सवारी और समुद्र की लहरों में नहाने का आनंद पर्यटकों को मिलता है, वहीं देवका और मरवड़ समुद्र तट पर भी पर्यटकों की सुबह-शाम ज्यादा भीड़ रहती है। इन दिनों गुजरात में 43 डिग्री तापमान है और वहीं, दमण में समुद्र किनारे 35 डिग्री तापमान रहने से भी सैलानी बड़ी संख्या में घूमने-फिरने दमण आ रहे है।
किला व गुफा खोली गई
संघ प्रशासन ने पर्यटकों को दमण की धरोहर पुर्तगीज काल में निर्मित किले की ओर खींचने के लिए काफी समय तक इसकी साफ-सफाई व मरम्मत करवाई। इस दौरान किले के चारों तरफ प्राचीर को भी साफ कर आकर्षक बनाया गया और पुरानी गुफा की भी साफ-सफाई कर उसे पर्यटकों के प्रवेश योग्य बनाया। अब यहां पर दिनभर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा सनसेट पोइंट भी समुद्र तट पर कई स्थलों पर बनाए गए है।
नीला पानी लुभाता है
समुद्र तट पर पैराग्लाइडिंग के दौरान आकाश में उडऩा और नीचे समुद्र में नीला पानी देखना खास रोमांच का अनुभव कराता है। दमण में समुद्र तट पर जेटस्की बाइकराइड भी मजेदार है। वाटर स्पोट्र्स के संसाधन यहां पर और बढ़ाने की जरूरत है ताकि पर्यटकों को मिनी गोवा का पूरा आनंद मिल सकें। दमण के समुद्री किनारे पर पहली बार जेटस्की बाइक राइड का रोमांच अनुभव किया है।
ध्रुवी पंड्या व आरती सलाट, पर्यटक
सुविधा में बढ़ावे की जरूरत
मोटी दमण के जंपोर तट पर साफ-सफाई और पर्यटन के लिहाज से काफी सहुलियतें है और ऐसी ही सुविधाएं देवका समुद्र तट पर भी पर्यटकों को मिलनी चाहिए, ताकि वहां भी लोगों का आना-जाना बढ़े। पर्यटन के विकास में पर्यटन स्थल पर साफ-सफाई को पर्यटक पहली पसंद मानते है।
अंजू राणा, पर्यटक
ड्रिकिंग जोन बनाए
दमण के नानी व मोटी दमण के समुद्र तट के आसपास खुले में बैठकर खाने-पीने से पर्यटकों को परेशानी होती है वहीं, आबकारी व पुलिस की सख्ती भी झेलनी पड़ती है। प्रशासन को इसके लिए अलग से ड्रिकिंग जोन बनाने चाहिए, ताकि पर्यटक बगैर परेशानी के फूर्सत के पल बीता सकें।
अमित, पर्यटक
Published on:
28 Apr 2019 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
